Gold Rate Today: अक्षय तृतिया से पहले ही सोना महंगा हो गया है. इस बार अगर आप इस मौके पर गोल्ड खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको अपनी जेब टाइट करनी होगी. क्योंकि कीमत 1 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम को सर्राफा बाजार में पार कर गई है. MCX पर सोना 73 रुपए महंगा होकर 97352 रुपए पर ट्रेड कर रहा है. यही हाल चांदी का भी है. सिल्वर 528 रुपए प्रति किलो महंगा होकर 95775 रुपए पर ट्रेड कर रहा है.
इंटरनेशनल बाजार में कैसा है सोने का हाल?
सोमवार को सोने की कीमतें 3,400 डॉलर के पार चली गईं, जो एक नया रिकॉर्ड है, क्योंकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फेडरल रिजर्व की स्वतंत्रता के खिलाफ धमकियों और उनके टैरिफ ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था में निवेशकों के विश्वास को हिला दिया है. डॉलर के तीन साल के निचले स्तर पर पहुंचने के कारण निवेशकों द्वारा कीमती धातु खरीदने के कारण सोने के वायदा भाव 2.91% उछलकर 3,425.30 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुए. वर्ष की शुरुआत से सोने में लगभग 30% की वृद्धि हुई है और 2 अप्रैल को ट्रंप द्वारा अपने व्यापक टैरिफ का अनावरण करने के बाद से लगभग 8% की वृद्धि हुई है.
घरेलू बाजार में कितने पर मिल रहा सोना?
कमजोर डॉलर और अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध को लेकर अनिश्चितताओं के चलते मांग बढ़ने से राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सोने की कीमतों में 1,650 रुपए की तेजी आई, जिससे इसका भाव एक लाख रुपए प्रति 10 ग्राम के मनोवैज्ञानिक स्तर के करीब पहुंच गया. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत सोमवार को 99,800 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. शुक्रवार को इसका मूल्य 20 रुपए घटकर 98,150 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
स्थानीय बाजार में 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 1,600 रुपए उछलकर 99,300 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी सत्र में यह मामूली गिरावट के साथ 97,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. सोने की कीमत पिछले वर्ष 31 दिसंबर से अबतक 20,850 रुपए या 26.41 प्रतिशत प्रति 10 ग्राम बढ़ चुकी हैं. चांदी की कीमतें भी 500 रुपए चढ़कर 98,500 रुपए प्रति किलोग्राम हो गईं. पिछले सत्र में चांदी 98,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर सपाट बंद हुई थी.
Read More at www.zeebiz.com