WhatsApp new features to be roll out soon Now chat in any language on Android and get instant translation

Whatsapp New Feature: WhatsApp ने एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए एक नया और बेहद काम का फीचर टेस्ट करना शुरू कर दिया है, जिससे अब आप चैट मैसेजेस को सीधे ऐप के अंदर ही ट्रांसलेट कर सकेंगे. यह सुविधा फिलहाल WhatsApp बीटा वर्ज़न 2.25.12.25 में जारी की जा रही है और उन लोगों के लिए खास तौर पर उपयोगी है जो अलग-अलग भाषाओं में बातचीत करते हैं.

क्या है फीचर में खास

जानकारी के अनुसार, इस फीचर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि सभी ट्रांसलेशन आपके फोन पर ही लोकली होते हैं. यानी आपकी चैट कहीं बाहर के सर्वर पर नहीं भेजी जाती जिससे आपकी प्राइवेसी पूरी तरह सुरक्षित रहती है. WhatsApp का अपना ट्रांसलेशन इंजन इसमें इस्तेमाल किया जा रहा है जो बिना इंटरनेट के भी काम करता है.

कुछ बीटा यूज़र्स को यह फीचर चैट की जानकारी वाले सेक्शन (Chat Info) में दिखाई देने लगा है, जहां से वे अलग-अलग भाषा पैक डाउनलोड कर सकते हैं और हर चैट या ग्रुप के लिए अलग ट्रांसलेशन प्रेफरेंस सेट कर सकते हैं. जैसे ही यह फीचर एक्टिवेट होता है, यूज़र हिंदी, स्पेनिश, अरबी, रशियन और ब्राज़ीलियन पुर्तगाली जैसी भाषाओं में से चयन कर सकते हैं. एक बार भाषा चुनने पर ऐप अपने आप उस भाषा का पैक डाउनलोड कर लेता है. चाहें तो एक खास पैक भी इंस्टॉल किया जा सकता है जो खुद-ब-खुद कई भाषाएं पहचान लेता है.

ऑटोमैटिक भी कर सकते हैं ट्रांसलेट

यूज़र चाहें तो किसी चैट में सभी मैसेजेस को ऑटोमैटिक ट्रांसलेट कर सकते हैं या फिर सिर्फ किसी एक खास मैसेज को टैप कर ‘Translate’ विकल्प चुन सकते हैं. इस तरह आप इस फीचर को अपनी जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं. WhatsApp ने यह भी साफ किया है कि ट्रांसलेशन चाहे सही हो या थोड़ा गड़बड़, आप फीडबैक दे सकते हैं लेकिन इससे आपके मैसेज कभी भी Meta या किसी तीसरे पक्ष के साथ शेयर नहीं होते.

यह भी पढ़ें:

सिर्फ एक फोटो से उड़ गए लाखों! WhatsApp पर आया ये स्कैम चुराता है OTP, खाली हो सकते हैं आपके बैंक अकाउंट

Read More at www.abplive.com