Mahesh Babu Net Worth: करोड़ों की शोहरत के मालिक है महेश बाबू, मनी लॉड्रिंग केस को लेकर चर्चा तेज

Mahesh Babu Net Worth: साउथ के हैंडसम हंक और पॉपुलर सुपरस्टार महेश बाबू इन दिनों अपनी और एसएस राजामौली की फिल्म SSMB29 को लेकर सुर्खियों में हैं. इस बीच अब उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं. दरअसल, 27 अप्रैल 2025 को महेश बाबू के खिलाफ ED की तरफ से समन भेजा गया है, जिसके अनुसार एक्टर को रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स का प्रचार करने की वजह से हैदराबाद ED ऑफिस में पेश होने के लिए गया है. ऐसे में आइए पुरे मामले और एक्टर की करोड़ों की नेट वर्थ पर एक नजर डालते हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Mahesh Babu (@urstrulymahesh)

क्यों भेजा गया महेश बाबू को समन?

मीडिया रिपोर्ट् के मुताबिक, महेश बाबू को साई सूर्या डेवलपर्स के ऐड के लिए 5.9 करोड़ रूपए मिले थे, जिसमें से आधिकारिक बैंकिंग चैनलों के जरिए 3.4 करोड़ रूपए और कथित तौर पर नकद में 2.5 करोड़ रूपए दिए गए थे. अब इसी वजह से महेश बाबू को ईडी ने समन भेजा है.

महेश बाबू की नेट वर्थ

साउथ सिनेमा के प्रिंस कहे जाने वाले महेश बाबू अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने उदार दिल के लिए भी जाने जाते हैं. वह अपनी सालाना कमाई से 30 पर्सेंट हिस्सा दान दे देते हैं. साथ ही उन्होंने दो गांव गोद भी लिए हैं।, जहां की बिजली-पानी से लेकर लोगों की सभी जरूरतों की जिम्मेदारी महेश बाबू ही उठाते हैं. अब संपत्ति की बात करें तो महेश बाबू की कुल नेट वर्थ 350 करोड़ रूपए है. उनकी हर साल कमाई 30 करोड़ रुपये कमाई हो जाती है.

एक फिल्म के लिए करोड़ों में फीस

महेश बाबू का जुबली हिल्स में एक लग्जरी बंगला भी है, जिसकी कीमत 30 करोड़ रुपये है. इसके अलावा उनका बेंगलुरु में भी लग्जरी घर है. एक्टर की मोटी कमाई फिल्मों से होती है, जिसके लिए वह करीब 60-80 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. इसके बाद ब्रांड एंडोर्समेंट्स से भी उनकी करोड़ों रुपये की कमाई हो जाती है. एक्टर एक विज्ञापन के लिए 10 करोड़ रुपये फीस चार्ज करते हैं.

सिनेमा हॉल के मालिक

महेश बाबू हैदराबाद में स्थित एक सिनेमा हॉल के ओनर भी हैं, जिसे उन्होंने साल 2018 में खरीदा था. इस थिएटर का नाम AMD Cinemas है. इसके अलावा एक्टर पत्नी नमृता शिरोडकर के साथ हैदराबाद में ‘मिनरवा कॉफी शॉप’ नाम का एक रेस्टोरेंट भी चलाते हैं.

यह भी पढ़े: Kesari 2 Vs Jaat Box Office Collection: मंडे टेस्ट में किसने मारी बाजी और किसका हुआ बंटाधार? देखें बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

The post Mahesh Babu Net Worth: करोड़ों की शोहरत के मालिक है महेश बाबू, मनी लॉड्रिंग केस को लेकर चर्चा तेज appeared first on Prabhat Khabar.

Read More at www.prabhatkhabar.com