Market view : बाजार में आज सपाट कारोबार हो रहा है। निफ्टी 15.20 अंक यानी 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 24,136.75 के आसपास दिख रहा है। वहीं, सेंसेक्स 27.49 अंक यानी 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ 79,469.47 के आसपास दिख रहा है। पिछले कारोबारी दिन की बात करें तो बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स ने 21 अप्रैल को लगातार पांचवें सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए थे। आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक के मजबूत चौथी तिमाही की नतीजों ने निवेशकों के सेंटीमेंट को मजबूत किया। पिछले तीन कारोबारी सत्रों से एफआईआई के नेट बॉयर बने रहने के साथ ही बाजार को सपोर्ट मिला। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 855.30 अंक या 1.09 प्रतिशत बढ़कर 79,408.50 पर और निफ्टी 273.90 अंक या 1.15 प्रतिशत बढ़कर 24,125.55 पर बंद हुआ।
करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।
गिफ्ट निफ्टी
गिफ्ट निफ्टी 8 अंक यानी 0.04 फीसदी की बढ़त के साथ 24,159.50 के स्तर पर दिख रहा है।
एशियाई बाजार
आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट निफ्टी 27 अंक यानी 0.11 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.29 फीसदी की कमोजरी के साथ 34,196.39 के आसपास दिख रहा है। स्ट्रेट टाइम्स में 1.25 फीसदी की बढ़त दिख रही। जबकि ताइवान का बाजार 1.26 फीसदी गिरकर 18,864.56 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 21,387.62 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 3,301.59 के स्तर पर दिख रहा है।
अमेरिकी बाजार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल पर अपने हमलों को तेज करने के कारण सोमवार को अमेरिकी शेयरों में भारी गिरावट आई। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 971.82 अंक या 2.48% गिरकर 38,170.41 पर आ गया, एसएंडपी 500 124.50 अंक या 2.36% गिरकर 5,158.20 पर आ गया और नैस्डैक कंपोजिट 415.55 अंक या 2.55% गिरकर 15,870.90 पर आ गया।
FII और DII फंड फ्लो
विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 21 अप्रैल को 1,970.17 करोड़ रुपये के इक्विटी खरीदे। हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 246.59 करोड़ रुपये के इक्विटी खरीदे।
US बॉन्ड यील्ड
10-ईयर ट्रेजरी यील्ड 4.40 फीसदी के आसपास कारोबार कर है। जबकि अमेरिका में 2-ईयर बांड यील्ड 3.76 फीसदी पर दिख रहा है।
डॉलर इंडेक्स
मंगलवार को डॉलर तीन वर्षों के अपने निम्नतम स्तर पर पहुंच गया। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा फेडरल रिजर्व के चेयरमैन पर लगातार हमलों से अमेरिकी अर्थव्यवस्था में निवेशकों का भरोसा और कम हो गया। फिलहाल डॉलर इंडेक्स 98.49 के स्तर पर दिख रहा है।
Market today : जोरदार तेजी के बाद कंसोलीडेशन की उम्मीद, निफ्टी के लिए 24000 पर तत्काल सपोर्ट
एशियन करेंसी
मंगलवार को अधिकांश एशियाई मुद्राएं अमेरिकी डॉलर के मुकाबले गिरावट के साथ कारोबार कर रही थीं। जिसमें ताइवान डॉलर सबसे ज्यादा गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। उसके बाद चीन रेनमिनबी, मलेशियाई रिंगित,दक्षिण कोरियाई वोन,फिलीपींस पेसो का स्थान रहा।
Read More at hindi.moneycontrol.com