IPL 2025 Shubman Gill marriage is fixed the player gave a big update

Shubman Gill Marriage: शुभमन गिल की दुनिया उनके खेल के लिए तो प्रशंसा करती ही है, फीमेल फैन्स उनके लुक के लिए भी उनकी दीवानी है. ऐसे में अकसर उनकी शादी को लेकर खबरें आती रहती हैं. उनसे खई मौकों पर शादी से संबंधित सवाल पूछे गए हैं. ऐसा ही एक बार फिर हुआ है. सोमवार को  IPL मैच के दौरान कमेंटेटर ने उनसे पूछा कि वो शादी कब कर रहे हैं. उन्होंने इस सवाल का जवाब क्या दिया आइए जानते हैं.

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) में सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच खेला गया. इस मुकाबले में KKR ने टॉस जीता और गुजरात को पहले बल्लेबाजी करने को कहा. इस मैच में टॉस के दौरान एक बड़ा बेहतरीन मोमेंट देखने को मिला जब कप्तान शुभमन गिल की शादी को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई.

दरअसल, टॉस के दौरान डैनी मॉरिसन ने पूछा- आप काफी  हैंडसम दिख रहे हैं, क्या शादी करने वाले हैं? इस सवाल के जवाब में शुभमन गिल पहले तो मुस्कराए फिर उन्होंने कहा- ऐसा कुछ नहीं है.

क्या रहा मैच का नतीजा

गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को 39 रनों से हरा दिया. ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मुकाबले में प्रसिद्ध कृष्णा और राशिद खान ने दो-दो विकेट लेकर केकेआर को 20 ओवर में 8 विकेट पर 159 रनों पर रोक दिया. गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल के 90, बी साई सुदर्शन के 52 और जोस बटलर के 41 रनों की मदद से 198 रन बनाए थे. इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर बनी रही.

पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की शुरुआत धीमी रही, लेकिन कप्तान शुभमन गिल ने 55 गेंदों में 90 रनों की शानदार पारी खेली. बी साई सुदर्शन ने 52 और जोस बटलर ने 41 रनों का योगदान दिया. इन तीनों की बदौलत गुजरात ने धीमी पिच पर 198 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया. केकेआर के लिए आंद्रे रसेल और वैभव अरोड़ा ने एक-एक विकेट लिया.

Read More at www.abplive.com