Natural Oil for Arthritis Pain : गठिया की समस्या से जूझ रहे लोगों के जोड़ों में सूजन, दर्द और अकड़न होना आम बात है. हालांकि, इस परेशानी को कम करने के लिए लोग तरह-तरह की दवाओं का सहारा लेते हैं. लेकिन कई प्राकृतिक तेल (Natural Oils भी ऐसे हैं, जो गठिया के दर्द और सूजन को राहत देने में बेहद असरदार होते हैं. इन तेल के नियमित इस्तेमाल से जोड़ों के लचीलापन को बनाए रखने और दर्द को कम करने में मदद मिल सकती है.
सूजन से राहत दिलाए नीलगिरी का तेल
गठिया के दर्द और सूजन को कम करने के लिए आप नीलगिरी का तेल लगा सकते हैं. इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो सूजन और जलन को कम करते हैं. नीलगिरी के तेल को किसी कैरियर ऑयल में मिलाकर हल्के हाथों से जोड़ों पर मालिश करें.
लैवेंडर ऑयल दर्द करे कम
अर्थराइटिस में होने वाले दर्द और सूजन को कम करने के लिए लैवेंडर तेल प्रभावी हो सकता है. यह तेल काफी फायदेमंद हो सकता है. आप इस तेल से जोड़ों पर रोजाना हल्के हाथों से मालिश करें, विशेष रूप से सोने से पहले. इससे काफई लाभ मिलेगा.
अदरक का तेल
अदरक में मौजूद कंपाउंड सूजन को कम करने में मदद करते हैं. दर्द और सूजन को कम करने के लिए इस तेल को नारियल या ऑलिव ऑयल के साथ मिलाकर प्रभावित स्थान पर लगाएं. इससे काफी आराम मिलेगा.
ये भी पढ़ें – पथरी के मरीजों को खिलाई जाती है ये वाली दाल, फायदे जानकर हैरान रह जाएंगे आप
सरसों का तेल है असरदार
सरसों का तेल जोड़ों को गर्मी प्रदान करता है, जिससे अकड़न और दर्द में आराम मिलता है. दर्द को कम करने के लिए तेल को गुनगुना कर लें, फिर इसे हल्के हाथों से रोज सुबह-शाम मालिश करें.
कपूर युक्त तेल सूजन को करे कम
इस तेल को ठंडक और आराम देने वाला माना जाता है, जो नसों को शांत करता है. इसे इस्तेमाल करने के लिए नारियल का तेल लें, इसमें कपूर मिलाकर गर्म करें और उससे जोड़ों की मालिश करें.
ये भी पढ़ें – दही के साथ भूलकर भी न खाएं ये चीजें, वरना पहुंच जाएंगे अस्पताल
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Calculate The Age Through Age Calculator
Read More at www.abplive.com