IPL 2025 में एक रोबोट डॉग ने सबका ध्यान खींच लिया है और वो भी अपनी मजेदार हरकतों और स्टंट्स से! लेकिन जब रविवार यानी 20 अप्रैल को इस रोबोट डॉग का नाम रखा गया, तो सोशल मीडिया पर मानो मीम्स की तूफान आ गई.
दरअसल आईपीएल मैच के दौरान खिलाड़ियों की तस्वीर खीचने वाले इस प्यारे से रोबोट डॉग का नाम ‘चंपक’ रखा गया है. इस नाम की घोषणा IPL ने मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के मैच से पहले इंस्टाग्राम पर की थी. नाम का चुनाव एक ऑनलाइन पोल के जरिए किया गया था और फैंस ने सबसे ज़्यादा वोट‘चंपक’ नाम को दिए थे.
We asked and you answered ✍️
Based on fan votes, we present ‘Champak’ – the newest member of our family 🗳🥳#TATAIPL pic.twitter.com/D2x1o8FeDR
— IndianPremierLeague (@IPL) April 20, 2025
तारक मेहता के फैंस हुए खुश
अब खास बात ये है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC) के फैंस इस नाम को सुनकर काफी खुश हो गए हैं. दरअसल इस पॉपुलर टीवी शो में जेठालाल के पिताजी का नाम ‘चंपकलाल गड़’ है, जो एक बेहद प्यारा और मजेदार किरदार है.
नाम सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई. किसी ने लिखा, ‘100% लोगों ने इस नाम पर इसलिए वोट किया क्योंकि नाम चंपक चाचा जैसा था.’ वहीं एक और यूजर कहते हैं कि, ‘जेठालाल ने खुद ये नाम अप्रूव किया है.’
— Arjun Singh Munder 🇮🇳 (@arjun_jat20) April 20, 2025
दमदार टेक्नोलॉजी का नमूना
वैसे ये डॉग सिर्फ दिखने में क्यूट नहीं है, बल्कि एक दमदार टेक्नोलॉजी का नमूना है. ये चल सकता है, दौड़ सकता है, कूद सकता है और दो पैरों पर खड़ा भी हो सकता है. इसमें कैमरा भी लगा है, जिससे मैच के दौरान दर्शकों को पर्दे के पीछे की झलकियां देखने को मिलती हैं. ऐसे में ये कहना गलत नहीम होगा कि टेक्नोलॉजी और मस्ती का ये मेल IPL 2025 में फैंस का नया फेवरेट बन चुका है नाम है ‘चंपक’.
Also this robot Behaves like champak bapuji 🤣🤣 https://t.co/A2SS0fiKvf pic.twitter.com/TbZM31MXKf
— Obstinate_girl8⭐️ (@obstinate_girl8) April 21, 2025
पहले भी बन चुका है इस तरह का रोबोट
यह रोबोट डॉग ‘चंपक’ देखने में बिल्कुल वैसा ही लगता है जैसे सबसे पहले अमेरिका की मशहूर रोबोटिक्स कंपनी बॉस्टन डायनेमिक्स ने बनाए थे. यह कंपनी मैसाचुसेट्स में स्थित है और इसकी बनाई गई रोबोटिक डॉग मशीनें बहुत मशहूर हैं.
बॉस्टन डायनेमिक्स के ये चार पैरों वाले रोबोट अलग-अलग कामों के लिए बनाए गए हैं. कभी सेना के लिए सामान उठाने वाले पैक म्यूल के तौर पर, तो कभी उन जगहों की जांच करने के लिए जहां इंसानों का जाना खतरे से खाली नहीं होता.
IPL में नजर आया रोबोट डॉग भी कुछ वैसा ही दिखता है, जैसे Boston Dynamics का सबसे छोटा और सबसे क्यूट चार पैरों वाला रोबोट हो. ऐसा लग रहा है जैसे IPL वालों ने इसे उसी से इंस्पायर होकर तैयार किया हो बस इसमें थोड़ा ज्यादा मस्ती और एंटरटेनमेंट डाल दिया गया है!
Read More at www.abplive.com