Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 4: करण सिंह त्यागी द्वारा निर्देशित ‘केसरी चैप्टर 2’ का रिलीज से पहले ही काफी बज बन गया था. वहीं सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद ‘केसरी चैप्टर 2’ को क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिव्यू मिला और इसे दर्शकों ने भी शानदार रिस्पॉन्स दिया. हालांकि इसकी शुरूआत थोड़ी धीमी हुई लेकिन वीकेंड पर ‘केसरी चैप्टर 2’ ने जबरदस्त तेजी दिखाते हुए शानदार कारोबार किया. चलिए यहां जानते हैं फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन यानी पहले मंडे को कितना कलेक्शन किया है?
‘केसरी चैप्टर 2’ ने चौथे दिन कितनी कमाई की?
अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे स्टारर ‘केसरी चैप्टर 2’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की और 7.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. हालांकि, पॉजिटिव रिव्यू और अच्छे वर्ड ऑफ माउथ ने फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी बढ़त दिखाने में मदद की. इसी के साथ शनिवार को फिल्म ने 9.75 करोड़ रुपये और रविवार को 12 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिससे तीन दिन का कुल कलेक्शन 29.50 करोड़ रुपये हो गया. फिल्म का वीकेंड कलेक्शन अच्छा रहा और अब ‘केसरी चैप्टर 2’ की पहले मंडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘केसरी चैप्टर 2’ ने रिलीज के चौथे दिन यानी पहले मंडे को 4.50 करोड़ की कमाई की है.
- इसी के साथ अक्षय कुमार स्टारर फिल्म की चार दिनों की कुल कमाई अब 34.00 करोड़ रुपये हो गई है.
‘केसरी चैप्टर 2’ ने तोड़ा ‘देवा’ का रिकॉर्ड
अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’ हर दिन धमाल मचा रही है. हालांकि पहले सोमवार फिल्म की कमाई में गिरावट भी आई जो कि नॉर्मल बात है क्योंकि अमूमन वीकडेज में फिल्मों की कमाई घटती ही है. हालांकि ‘केसरी चैप्टर 2’ ने सोमवार को एक बड़ा कारनामा कर दिखाया, दरअसल इस फिल्म ने 34 करोड़ के कलेक्शन के साथ शाहिद कपूर की साल 2025 की फिल्म देवा के लाइफटाइम कलेक्शन 33.9 करोड़ को मात दे दी है. अब ये फिल्म जॉन अब्राहम की द डिप्लोमैट के लाइफटाइम कलेक्शन 35.9 करोड़ को मात देने के ओर बढ रही है. उम्मीद है कि मंगलवार को ‘केसरी चैप्टर 2’ ये रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लेगी.
‘केसरी चैप्टर 2’ के बारे में
करण सिंह त्यागी द्वारा निर्देशित, केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ जलियांवाला बाग एक ऐतिहासिक कोर्टरूम ड्रामा है. फिल्म में अक्षय कुमार सी. शंकरन नायर की भूमिका में हैं, जो एक वकील हैं, जिन्होंने जलियाँवाला बाग हत्याकांड की सच्चाई को उजागर करने के लिए ब्रिटिश राज के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी. आर. माधवन एडवोकेट नेविल मैककिनले की भूमिका में हैं, और अनन्या पांडे दिलरीत गिल की भूमिका में हैं. धर्मा प्रोडक्शंस, लियो मीडिया कलेक्टिव और केप ऑफ गुड फिल्म्स द्वारा निर्मित, यह फिल्म एक आकर्षक कोर्टरूम ड्रामा पेश करते हुए भारतीय इतिहास के एक महत्वपूर्ण चैप्टर को हाईलाइट करती है.
ये भी पढ़ें:-जब ऐश्वर्या राय ने भरी महफिल में रेखा को कहा था ‘मां’, ‘सिलसिला’ एक्ट्रेस ने यूं किया था रिएक्ट
Read More at www.abplive.com