KKR vs GT: अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स को एक और हार का सामना करना पड़ा है। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 39वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने केकेआर को 39 रन से हराकर बड़ी जीत हासिल कर ली है। केकेआर के गढ़ ईडन गार्डंस स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में जीटी (KKR vs GT) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 198 रन का विशालकाय स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में केकेआर सिर्फ 159 रन ही बना सकी। एक छोर से कप्तान रहाणे अपनी टीम को जीत दिलाने की भरसक प्रयास करते दिखाई दिए, लेकिन दूसरे छोर से केकेआर का कोई भी बल्लेबाज उनका बखूबी साथ नहीं निभा सका। इस हार के बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि…।
हार के बाद भड़के रहाणे
गुजरात टाइटंस से मुकाबला गंवाने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में आए कप्तान अजिंक्य रहाणे काफी गुस्से में दिखाई दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि…
”मुझे लगा कि 199 रन का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है, हमने गेंद के साथ खेल में बहुत अच्छी वापसी की। आप अच्छी ओपनिंग की उम्मीद करते हैं, लेकिन हम पूरे टूर्नामेंट में इसी से जूझ रहे हैं। लेकिन हमें जल्द से जल्द सीखने की जरूरत है। पिच थोड़ी धीमी थी, लेकिन जब हम गेंदबाजी कर रहे थे तो हमें लगा कि 210 या 200 से कम का स्कोर अच्छा रहेगा। हमें बेहतर बल्लेबाजी करने की जरूरत है, खासकर बीच के ओवरों में।
हमें बेहतर बल्लेबाजी करने की जरूरत
मैच गंवाने के बाद अजिंक्य रहाण ने उन गलतियों पर भी चर्चा की, जिसके कारण यह टीम इस सीजन लगातार जुझ रही है। दरअसल, केकेआर (KKR vs GT) का मध्य क्रम खेमा लगातार संघर्ष कर रहा है, जिसके कारण कप्तान अजिंक्य रहाणे और अंगकृष रघुवंशी पर अतिरिक्त दबाव पिछले कुछ मैचों में साफ देखा गया था। इसपर बात करते हुए रहाणे ने कहा कि
”हमें बेहतर बल्लेबाजी करने की जरूरत है, खासकर बीच के ओवरों में। हमें बेहतर ओपनिंग की जरूरत है, हमारे गेंदबाजों से कोई शिकायत नहीं होनी चाहिए। हर मैच में वे बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। हां, फील्डिंग हमारे नियंत्रण में है, अगर आप 15-20 रन बचा सकते हैं तो यह हमेशा बेहतर होता है। अंगकृष रघुवंशी को अच्छी बल्लेबाज़ी करते हुए देखना अच्छा लगा। आज ऐसी स्थिति थी कि हम अन्य बल्लेबाजों को आगे बढ़ाना चाहते थे।”
कप्तान ने खेली धांसू पारी
इस सीजन की चौथी जीत दर्ज करने के लिए केकेआर (KKR vs GT) 20 ओवर में 199 रनों का लक्ष्य गुजरात टाइटंस के द्वारा दिया गया था। पारी की शुरुआत करने उतरे रहमानुल्लाह गुरबाज और सुनील नरेन से बड़ी इनिंग की दरकार थी, लेकिन पहले ही ओवर की पांचवीं गेंद पर रहमानुल्लाह गुरबाज महज एक रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गए। इसके बाद नंबर तीन पर उतरे कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 36 गेंदों पर 50 रन की दमदार पारी खेली, लेकिन उनके अलावा केकेआर का अन्य कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में असमर्थ रहा।
कप्तान रहाणे और केकेआर टीम प्रबंधन ने इन फॉर्म बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी को नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा। हालांकि, यह फैसला काफी हैरान करने वाला था क्योंकि केकेआर तरफ से कप्तान रहाणे के बाद रघुवंशी के ही रन निकल रहे हैं। उन्होंने इस मैच में आकर एक बार फिर अपनी चमक बिखेरी और महज 13 गेंदों पर नाबाद 27 रन जड़ दिए। इस दौरान रघुवंशी का स्ट्राइक रेट 207.69 का था।
ये भी पढ़ें- टॉस पर शुभमन गिल से पूछा गया ऐसा सवाल, शर्म के मारे हो गए गुजरात के कप्तान लाल
ये भी पढ़ें- RCB vs RR मैच से पहले राजस्थान को लगा तगड़ा झटका, सबसे अहम खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर
Read More at hindi.cricketaddictor.com