sai sudarshan becomes first batter to complete 400 runs in ipl 2025 sai sudarshan orange cap surpasses nicholas pooran ipl 2025 orange cap

Sai Sudarshan Orange Cap Surpass Nicholas Pooran: IPL 2025 की ऑरेंज कैप की दौड़ में उथल-पुथल मची हुई है. अब गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन एक बार फिर ऑरेंज कैप के हकदार बन गए हैं. उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में 52 रन की पारी खेल यह मुकाम हासिल कर लिया है. दरअसल कोलकाता-गुजरात मैच से पूर्व सुदर्शन ने 365 रन बना लिए थे. KKR के खिलाफ मैच में 4 रन बनाते ही वो आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में निकोलस पूरन से आगे निकल गए थे.

साई सुदर्शन ने KKR के खिलाफ मैच में 36 गेंद में 52 रन की पारी खेली, जिससे मौजूदा सीजन में उनके कुल रन 417 हो गए हैं. वो इस मामले में निकोलस पूरन से 49 रन आगे निकल गए हैं. सुदर्शन ना केवल 52 के शानदार औसत से बल्लेबाजी कर रहे हैं बल्कि उनका स्ट्राइक रेट भी 152 से अधिक है. सुदर्शन की लाजवाब फॉर्म का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वो अब तक 8 पारियों में पांच बार फिफ्टी लगा चुके हैं.

  1. साई सुदर्शन (GT) – 417 रन
  2. निकोलस पूरन (LSG) – 368 रन
  3. सूर्यकुमार यादव (MI) – 333 रन
  4. जोस बटलर (GT) – 327 रन
  5. विराट कोहली (RCB) – 322 रन

साई सुदर्शन का बड़ा कारनामा

IPL 2025 में साई सुदर्शन 400 रन का आंकड़ा छूने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. मौजूदा सीजन में खेली 8 पारियों में सिर्फ एक मौके पर सुदर्शन 10 से कम स्कोर पर आउट हुए हैं. सुदर्शन की गजब की फॉर्म को देखते हुए साफ संकेत मिल रहा है कि वो अगले 2-3 मैचों में अपने IPL 2024 के रनों की संख्या को पीछे छोड़ देंगे. याद दिला दें कि उन्होंने पिछले सीजन 12 पारियों में 527 रन बनाए थे.

सुदर्शन कोई पावर हिटर तो नहीं हैं, इसलिए वो अभी तक सीजन में 15 छक्के लगा पाए हैं. मगर वो टाइमिंग के साथ बाउंड्री बटोरने में विश्वास रखते हैं. वो आईपीएल 2025 में अब तक सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं. सुदर्शन के बल्ले से अब तक सीजन में 42 चौके निकले हैं.

यह भी पढ़ें:

भारत-ऑस्ट्रेलिया से इंग्लैंड-न्यूजीलैंड तक, जानें टॉप-10 देशों के क्रिकेटरों को कितनी मिलती है सैलरी

Read More at www.abplive.com