esha deol shares proud sister moment during watching sunny deol jaat actress says love and only love bhaiya

Esha Deol on Sunny Deol’s Jaat: सनी देओल की जाट बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है. 2 साल पहले करीब 2 दशक बाद कमबैक करने वाले गदर 2 एक्टर सनी पाजी ने एक बार फिर से 2025 में जाट से कमबैक किया है. लोग उन्हें ढेर सारा प्यार दे रहे हैं, जिसके बारे में उन्होंने कई वीडियो शेयर कर अपने चाहने वालों को शुक्रिया भी बोला है. अब सनी पाजी के लिए एक और खुशी भरा पल आया है क्योंकि उनकी बहन ईशा देओल ने जाट देख ली है.

ईशा देओल ने जाट देखकर अपना दिल उड़ेल कर रख दिया है. उनका पोस्ट देखकर कोई भी आसानी से कह देगा कि वो अपनी छोटी-छोटी लाइनों में अपने भाई के लिए कितना भरोसा और प्यार जता रही हैं. न सिर्फ प्यार जता रही हैं बल्कि उनके पोस्ट को देखकर साफ पता चल रहा है कि उन्होंने लोगों से अपने ‘अपने प्राउड सिस्टर मोमेंट’ को शेयर किया है.

क्या पोस्ट किया है ईशा देओल ने जाट पर

ईशा देओल ने थिएटर के अंदर से ही फिल्म देखते हुए एक स्टोरी इंस्टाग्राम पर शेयर की है. जिसमें फिल्म की छोटी सी क्लिप भी है. इसमें उन्होंने लिखा है, ‘लव लव एंड ओनली लव भईया’. इसके बाद उन्होंने ढाई किलो के हाथ की ओर इंडिकेट करते हुए एक इमोजी भी लगाई है और लिखा है- मोर पॉवर. इस स्टोरी को इमोशनल होकर भाई सनी देओल ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर जगह दी है.

बहुत बहुत बहुत सारा प्यार भईया...', Sunny Deol की Jaat देखकर बहन Esha Deol ने उड़ेल के रख दिया दिल

जाट ने बॉक्स ऑफिस पर बनाया है इतिहास

गोपीचंद मालिनेनी के डायरेक्शन में बनी जाट को रिलीज हुए 12 दिन हो चुके हैं और फिल्म ने सिर्फ 12 दिन में ही इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर (76.88) का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है. 

फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अभी तक करीब 77 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. तो वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म की कमाई 102 करोड़ रुपये हो चुकी है. बता दें कि ये फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की दूसरी और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है.

Read More at www.abplive.com