सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेले गए आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 39वें मुकाबले में शुभमन गिल (Shubman Gill) की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस के हाथों 36 रनों से जीत लगी। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दोनों टीमों की बीच भिड़ंत हुई, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम ने 199 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने में 158 हुई। ऐसे में चलिए जानते हैं कि गुजरात की इस जीत के बाद कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने क्या कुछ कहा?
शुभमन गिल हुए निराश!
शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन इस दौरान वह दस रन से अपना शतक पूरा करने से चूक गए। इससे कप्तान काफी निराश नजर आए और पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा कि,
हम बस गहराई से बल्लेबाजी करने की कोशिश करते हैं। हम खेल में आगे थे, लेकिन खेल को खत्म करना महत्वपूर्ण है। अच्छी टीमें खेल का बहुत अच्छे से समापन करती हैं। इस प्रारूप में एक परफ़ेक्ट गेम होना मुश्किल है, कहीं ना कहीं कोई ग़लती होगी ही। जैसे कि आज अगर मैं क्रीज़ पर थोड़ी देर और रहता तो शायद 10 रन बन जाते। अगर आपके पास एक परफ़ेक्ट गेम नहीं भी आता है तब भी आपको मुक़ाबला जीतने की कोशिश करनी चाहिए। हम इसमें वास्तव में अच्छे हैं।
साई सुदर्शन को लेकर कही ये बात
KKR vs GT मैच में साई सुदर्शन के साथ हुई साझेदारी पर बात करते हुए कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कहा कि,
इससे मैंने बहुत खुश हूँ। हमारे लिए पहले चर्चा यह थी कि ये दो मैच तय करेंगे कि हम तालिका में कहाँ खड़े हैं। इसलिए जिस तरह से ये मैच खेले गए उससे मैं काफी खुश हूँ। ऐसी कोई बातचीत नहीं हुई (मेरे और साई सुदर्शन के बीच कि हममें से किसी एक को अंत तक टिके रहना है), हम अपना सर्वश्रेष्ठ खेल खेलना चाहते हैं, ज़्यादा से ज़्यादा रन बनाना चाहते हैं। हम कभी नहीं कहते कि हममें से किसी एक को अंत तक टिके रहना है।
कैसा रहा मैच का हाल!
KKR vs GT मैच की बात की जाए तो टॉस जीतकर अजिंक्य रहाणे ने गुजरात टाइटंस को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया, जिसके बाद टीम तीन विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए। साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने शतकीय साझेदारी कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। पहले विकेट के लिए इन दोनों खिलाड़ियों ने 114 रन जोड़े। 12.2 ओवर में साई सुदर्शन के 52 रन के निजी स्कोर पर आउट हो जाने के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) ने जोस बटलर के साथ मिलकर पारी को संभालते हुए संयुक्त 58 रन बनाए।
लेकिन 17.5 ओवर में वैभव अरोड़ा की फुल-टॉस गेंद पर उन्होंने भी अपना विकेट खो दिया और शतक जड़ने से चूक गए। उनके बल्ले से 55 गेंदों में 90 रन निकले। जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी का आगाज अच्छे अंदाज में नहीं हुआ, जिसके बाद टीम 158 रन ही स्कोरबोर्ड पर लगा सकी। इस दौरान कप्तान अजिंक्य रहाणे ने एक छोर पर खड़े रहकर 50 रन की जुझारू पारी खेली।
यह भी पढ़ें: KKR vs GT: अजिंक्य रहाणे ने 2 खिलाड़ियों को किया बाहर, कोलकाता ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
यह भी पढ़ें: RCB vs RR मैच से पहले राजस्थान को लगा तगड़ा झटका, सबसे अहम खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर
Read More at hindi.cricketaddictor.com