IPL 2025 में छाए गुजराती, साई सुदर्शन ने ऑरेंज कैप तो प्रसिद्ध कृष्णा ने पर्पल कैप पर किया कब्जा, देखे टॉप 5 खिलाड़ियों की ताजा लिस्ट

Orange & Purple Cap Update: सोमवार (21 अप्रैल) को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 39वां मुकाबला गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने 36 गेंदों पर 52 रन की जबरदस्त पारी खेलकर ऑरेंज कैप पर एक बार फिर दोबारा कब्जा कर लिया है। जबकि उन्होंने इस दौड़ में निकोलस पूरन से 49 रन की बढ़त बना ली है। जबकि पर्पल कैप (Orange & Purple Cap Update) पर भी गुजरात टाइटंस के मुख्य तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने दमदार बढ़त बनाकर अपना कब्जा जमाए रखा है।

ऑरेंज कैप के टॉप 5 खिलाड़ी

गुजरात टाइटंस के युवा प्रारंभिक बल्लेबाज साई सुदर्शन ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 52 रन की पारी खेलकर एक बार फिर ऑरेंज कैप (Orange & Purple Cap Update) पर कब्जा कर लिया है। साई सुदर्शन के बल्ले से 8 पारियों में 417 रन निकले हैं। इस दौरान साई ने 8 पारियों में 5 बार अर्धशतकीय पारी भी खेली है।

लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन ऑरेंज कैप (Orange & Purple Cap Update) की दौड़ में दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। पूरन ने इस सीजन 8 पारियों में 368 रन बनाए हैं, जिसमें चार अर्धशतकीय पारियां उनके बल्ले से निकली हैं। वहीं, 8 पारियों में 356 रनों के साथ गुजरात टाइटंस के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। जबकि 8 पारियों में 333 रन बनाकर सूर्यकुमार यादव चौथे स्थान पर मौजूद हैं, वहीं, विराट कोहली 322 रनों की मदद से पांचवें स्थान पर बने हुए हैं।

पर्पल कैप में प्रसिद्ध आगे

गुजरात टाइटंस के खूंखार तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने केकेआर के खिलाफ 4 ओवर में 25 रन देकर दो विकेट हासिल करने के बाद पर्पल कैप (Orange & Purple Cap Update) की रेस में बड़ी बढ़त बना ली है। प्रसिद्ध कृष्णा के 8 पारियों में 16 विकेट हो चुके हैं, जिसमें एक 4 विकेट हॉल भी शामिल है।

दिल्ली कैपिटल्स के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव 7 पारियों में 12 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद हैं, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार स्पिनर नूर अहमद 12 के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं, गुजरात टाइटंस के बाएं हाथ के स्पिनर आर. साई किशोर 12 विकेट के साथ चौथे पायदान पर विराजमान हैं, जबकि जोश हेजलवुड 12 विकेट के साथ पांचवें स्थान पर बने हुए हैं।

ये भी पढ़ें- ”हम पूरे टूर्नामेंट में…” हार के बाद बल्लेबाजों पर भड़के कप्तान अजिंक्य रहाणे, एक-एक कर गिनाई वजह, बताया क्यों नंबर-9 पर उतरे रघुवंशी

ये भी पढ़ें- IPL 2025 Points Table: CSK के बाद KKR पर लटकी प्लेऑफ़ से बाहर होने की तलवार, गुजरात ने मजबूत की अपनी दावेदारी

Read More at hindi.cricketaddictor.com