नहीं रहे पोप फ्रांसिस, 88 साल की उम्र में वेटिकन सिटी में हुआ निधन, 1.4 अरब कैथोलिक शोक में डूबे

नई दिल्ली। पोप फ्रांसिस (Pope Francis) का वेटिकन सिटी (Vatican City) में निधन हो गया है। वे लंबे वक्त से बीमार थे। निमोनिया की शिकायत पर फ्रांसिस पिछले दिनों अस्पताल में भर्ती हुए थे। पोप फ्रांसिस (Pope Francis) के मौत की खबर वेटिकन सिटी (Vatican City) से दी गई है। फ्रांसिस 88 साल के थे। एक दिन पहले ही उन्होंने अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस (US Vice President JD Vance) से मुलाकात की थी।

पढ़ें :- Pope Francis Passes Away: पीएम मोदी बोले- पोप फ्रांसिस को लोग करुणा, विनम्रता और आध्यात्मिक साहस के प्रतीक के रूप में याद रखेंगे

उनकी मौत की खबर के बाद पूरी दुनिया 1.4 अरब कैथोलिक शोक में डूब गए हैं। पोप फ्रांसिस (Pope Francis) पिछले एक हफ्ते से ब्रोंकाइटिस से पीड़ित थे और उन्हें शुक्रवार, 14 फरवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उनकी हालत बिगड़ती गई, क्योंकि डॉक्टरों को ‘जटिल नैदानिक ​​स्थिति” के कारण पोप के श्वसन पथ के संक्रमण के इलाज में बदलाव करना पड़ा और फिर एक्स-रे कराने पर पुष्टि हुई कि वह डबल निमोनिया से पीड़ित थे।

Read More at hindi.pardaphash.com