PM Modi Saudi Arabia to Visit Mohammed Bin Salman deported 4700 pakistani beggars PAK Expert Qamar Cheema concerned over Pakistan Saudi Arabia Relations | ‘4,700 बैगर्स डिपोर्ट’, PM मोदी के दौरे से पहले सऊदी अरब का कड़ा एक्‍शन, एक्सपर्ट बोले

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (22 अप्रैल, 2025) को दो दिन के लिए सऊदी अरब के दौरे पर जा रहे हैं. इस बीच पाक एक्सपर्ट कमर चीमा ने पाकिस्तान और सऊदी अरब के रिश्तों को लेकर चिंता जताई है कि एक तरफ पीएम मोदी ट्रेड करने जा रहे हैं, दूसरी तरफ सऊदी अरब ने 4700 पाकिस्तानी भिखारियों को डिपोर्ट किया है. उनका कहना है कि 45 अरब रुपये पाकिस्तानी भिखारी दूसरे मुल्कों से कमा रहे हैं. कोई नौकरी करके तो कोई भीख मांग कर. उन्होंने सरकार पर भी हमला बोला है. उनका कहना है कि एयरपोर्ट पर सबको पता होता है कि कौन जा रहा है तो उनको रोका क्यों नहीं जानता है.

कमर चीमा ने कहा कि पाकिस्तान के डिफेंस मिनिस्टर का कहना है कि देश में 2 करोड़ 20 लाख प्रोफेशनल भिखारी हैं और वे 42 अरब पाकिस्तानी रुपये कमाते हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में बहुत बड़ी बैगिंग इंडस्ट्री बन गई है और हमारी सरकार इन हैंडलर्स तक पहुंच नहीं पा रही है. कमर चीमा ने कहा कि अब ये इतना बड़ा बिजनेस बन गया है कि इन्होंने सऊदी अरब और यूएई में मांगना शुरू कर दिया, जिसकी वजह से सऊदी अरब पाकिस्तानियों के लिए एंटी बैगिंग रेग्यूलेशन लेकर आया.  

पवित्र स्थलों पर जाकर अल्लाह के नाम पर भीख मांगते हैं पाकिस्तानी, बोले PAK एक्सपर्ट
कमर चीमा ने कहा कि जितने भी पवित्र स्थल हैं वहां पर अल्लाह रसूल के नाम पर पाकिस्तानी महिलाएं और पुरुष लोगों से मांगते हैं, ये पाकिस्तान के अंदर इंडस्ट्री है. सऊदी बड़े परेशान हैं कि हज के दौरान ये लोग मांगने पहुंच जाते हैं तो इनको रोकना कैसे है. उन्होंने बताया कि उन्हें ये भी पता चला कि पाकिस्तान की एंटी ड्रग नार्कोटिक्स फोर्स से बहुत सारे अरब मुल्कों ने शिकायत की कि पाकिस्तानी अरब देशों में ड्रग लेकर जाते हैं.  

कमर चीमा ने कहा कि सऊदी अरब के एंबेसडर हमारे मंत्रियों से मिल रहे हैं कि पाकिस्तानी भिखारियों पर कंट्रोल करें क्योंकि हमारे देश में लोग भीख नहीं मांगते हैं, ये हमारे देश को खराब कर रहे हैं. सोचिए ये कितना बड़ा बिजनेस होगा कि आजतक हम इनके हैंडलर्स को नहीं पकड़ पाए. उन्होंने पाकिस्तान सरकार पर आरोप लगाया कि उन्होंने भिखारियों को सऊदी के ऊपर छोड़ दिया है कि जाओ अरबों से पैसे कमाओ. तो कोई नौकरी कर रहा है, कोई भीख मांग रहा है, कोई फ्रॉड कर रहा है और कोई ड्रग लेकर जा रहा है. 

पाक एक्सपर्ट ने कहा कि इंटीरियर मिनिस्टर साहब मोहसिन नकवी के नीचे सारे एयरपोर्ट हैं, एंटी नार्कोटिक्स इनके नीचे है इसलिए इनको सऊदी अरब के एंबेसडर के सामने सफाई देनी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि अभी तो ये 4700 डिपोर्ट किए हैं, पता नहीं कब से इन्हें पकड़ा होगा. अभी और होंगे पीछे से जो रमजान में उमराह करने गए होंगे. सऊदी अरब ने पाकिस्तान पर अब वीजा के लिए पाबंदियां लगा दी हैं.

मिलीभगत से अरब भेजे जाते हैं लोग, कमर चीमा का आरोप
पाक एक्सपर्ट ने कहा कि ये सब पाक हुमूकत, ब्यूरोक्रेसी और एयरपोर्ट के लोगों की वजह से हो रहा है. सबको पता है मिलीभगत से लोग भेजे जाते हैं. कई लोगों ने उन्हें बताया कि एयरपोर्ट पर पहले ही पता होता है कि फलां बंदा जा रहा है, उसको बिठा देते हैं प्लेन में और वहां पर एफआईए वाले पैसे ले लेते हैं. 

कमर चीमा ने कहा कि नरेंद्र मोदी अरबों रुपये की डील करने जा रहे हैं और हम इस चक्कर में फंसे हुए हैं कि सऊदी अरब हमारे लिए एंटी बैगिंग रेग्यूलेशन लेकर आया है. उन्होंने कहा कि सऊदी अरब इंडिया का पांचवां सबसे बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर है और इंडिया सऊदी का दूसरा सबसे बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर है. उन्होंने बताया कि भारत सऊदी में करीब 3 अरब डॉलर इनवेस्ट कर रहे हैं और सऊदी अरब भारत में 10 अरब डॉलर का निवेश कर रहा है. वो ट्रेड कर रहे हैं और हमें सऊदी रिक्वेस्ट डाल रहा है कि पाकिस्तानी भिखारियों को कंट्रोल करो और वो पूछते हैं कि आप लोग कुछ कर क्यों नहीं रहे इनके खिलाफ. 

कमीर चीमा ने कहा कि भारत और सऊदी अरब की ट्रेड 53-54 बिलियन डॉलर पर है. कई लोग कह रहे हैं कि वक्फ संशोधन बिल की वजह से पीएम मोदी सऊदी जा रहे हैं, लेकिन इससे दौरे का कोई मतलब नहीं है. सऊदी अरब ऐसा मुल्क नहीं है जो दूसरे देशों के मामलों में बोले. जब नूपुर शर्मा वाला मामला हुआ था तब भी उसने कुछ नहीं कहा था, कतर वगैरह ने आपत्ति जताई थी.

यह भी पढ़ें:-
PM Modi Saudi Arabia Visit: प्रधानमंत्री मोदी का सऊदी अरब दौरा, रक्षा समेत कई मुद्दों पर होगी बात, देखें पूरा शेड्यूल

Read More at www.abplive.com