Chanakya Niti Never give advice to These 3 people do not understand your things

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य ने धर्म, न्याय, संस्कृति, शासन, अर्थशास्त्र, शिक्षा आदि के बारे में विस्तारपूर्वक लिखा है. उनकी इन बातों का अनुसरण करके आज के दौर में भी मनुष्य परेशानियों से निपट सकता है.

आचार्य चाणक्‍य नीति शास्‍त्र में लोगों को जीवन को आसान बनाने और सफल बनाने के कई उपाय बताने के साथ सही और गलत में फर्क बताते हुए सलाह भी दी है लेकिन चाणक्य के अनुसार कुछ ऐसे लोग होते हैं जिन्हें सलाह देना‘भैंस के कान में बीन बजाने’ के समान है, यानी इसका कोई प्रभाव नहीं होता. कौन हैं वो लोग.

चाणक्य नीति: ये 3 लोग कभी नहीं सुधर सकते

लोभी – आचार्य चाणक्य के मुताबिक लालची लोगों को सलाह देना अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने जैसा है क्योंकि जब इन्‍हें कोई सही मार्ग पर चलने की सलाह दे दें तो वो उसे अपना दुश्मन समझ बैठते हैं. ये हर काम ‘बदले में क्या प्राप्त होगा’ इस भावना से करते हैं. इस तरह के लोग सिर्फ तभी काम करते हैं जब इन्हें अपना फायदा दिखता है. ये आपकी सलाह से आपका ही नुकसान कर सकते हैं. इन्हें ज्ञान न दें.

अहंकारी – अहंकार में चूर व्यक्ति खुद को सर्वोपरि मानता है उसे दूसरों की सलाह व्यर्थ लगती है. ये सिर्फ अपने मन की करना पसंद करते हैं. इन्हें पद, सफलता, पैसों का घमंड होता है इसलिए ये दूसरों की बात को बेकार ही समझते हैं. कई बार ये सलाह देने वालों को अपमानित तक कर देते हैं.

मूर्ख – ज्ञान की बातें समझना मूर्खों के बस की बात नहीं होती है. मुर्ख व्यक्ति को उपदेश देना पूरी तरह से व्यर्थ होता है. वह आपकी बात समझने में असमर्थ होते हैं इसलिए अपनी जिंदगी में उसे अमल भी नहीं सकत. ऐसे लोगों को सही मार्ग दिखाना, सलाह देना अपना समय और एनर्जी बर्बाद करने जैसा है.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com