Kolkata Knight Riders vs Gujarat Titans Playing 11 Eden Gardens pitch report kkr vs gt match prediction ipl 2025

Kolkata Knight Riders vs Gujarat Titans: आईपीएल 2025 में आज डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर का मुकाबला गुजरात टाइटंस से है. कोलकाता और गुजरात का यह मैच ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. गुजरात इस सीजन शानदार फॉर्म में है. टीम प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है. वहीं कोलकाता की टीम सातवें नंबर पर है. 

इस सीजन गुजरात सात मैचों में पांच मुकाबले जीती है. टीम का नेट रन रेट भी काफी शानदार है. वहीं केकेआर की टीम का बुरा हाल है. अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में टीम सात मैचों में सिर्फ तीन मुकाबले ही जीत सकी है. 

हेड टू हेड में कौन आगे? 

आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच अब तक तीन मैच खेले गए हैं. इस दौरान एक मैच केकेआर ने जीता है. वहीं दो मुकाबलों में गुजरात को जीत मिली है. 

ईडन गार्डन्स की पिच रिपोर्ट 

ईडन गार्डन्स की पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद मानी जाती है. यहां अच्छा बाउंस मिलता है. शुरुआत में तेज गेंदबाजों को भी थोड़ी मदद मिलती है. दोनों टीमों को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि आज का मैच हाई स्कोरिंग हो सकता है. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है. 

कोलकाता और गुजरात के मैच में किसकी होगी जीत?

केकेआर और गुजरात के मैच में हमारा मैच प्रिडिक्शन मीटर कह रहा है कि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम की जीत के ज्यादा चांस हैं. मैच में कांटे की टक्कर हो सकती है. वैसे, कोलकाता को होम ग्राउंड का एडवांटेज मिल सकता है. 

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- सुनील नरेन, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, एनरिक नॉर्टजे और वैभव अरोड़ा

इम्पैक्ट प्लेयर- वरुण चक्रवर्ती

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन- शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा

इम्पैक्ट प्लेयर- ईशांत शर्मा/वाशिंगटन सुंदर

Read More at www.abplive.com