Dealing Room Check: डीलिंग रूम्स में आज इन दो शेयरों में हुई खरीदारी, जानें कितना चढ़ सकते हैं दोनों स्टॉक्स – dealing room check dealers bullish on hudco stock and buying on exide industries share

Dealing Room Check: – अच्छे नतीजों के बाद एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक नए शिखर पर पहुंचे। दोनों पर ब्रोकरेज भी हुए बुलिश हुए। बाजार में आज IT शेयरों का दम दिखाई दिया। आईटी इंडेक्स 3.5 परसेंट उछल गया। आगे की अच्छी कमेंट्री और मार्जिन में सुधार से TATA ELXSI करीब साढ़े 8 परसेंट चढ़कर वायदा का टॉप गेनर बना। ऊधर टेक महिंद्रा 6 परसेंट की मजबूती के साथ निफ्टी का टॉपर बना। इंफोसिस भी नतीजों के बाद साढ़े 3 परसेंट ऊपर चढ़कर कारोबार करता नजर आया। एनर्जी, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। CLSA की बुलिश रिपोर्ट से GAIL करीब 5 परसेंट भागा। HOEC, IOC के साथ साथ अदाणी पावर,टाटा पावर शेयर भी 4-5 परसेंट तक ऊपर चढ़ गये। इधर डीलर्स ने आज हुडको (Hudco) और एक्साइड इंडस्ट्रीज (Exide Industries) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।

सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने पीएसयू सेक्टर के शेयर में खरीदारी करवाई है। डीलर्स ने हुडको (Hudco) के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स का कहना है कि HNIs की तरफ से आज PSU NBFC शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। डीलर्स ने इस स्टॉक पर BTST रणनीति यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की रणनीति अपनाने की सलाह दी है। डीलर्स का कहना है कि इसमें 238-240 रुपये के लेवल दिखने की उम्मीद है।

Ambuja Cements का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा, आशीष बहेती के 3 एफएंडओ कॉल्स करायेंगे मोटी कमाई

दूसरे स्टॉक के रूप में भी डीलर्स ने आज ऑटो एंसीलरी सेक्टर के शेयर में बुलिश राय दी। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने एक्साइड इंडस्ट्रीज (Exide Industries) के शेयर में खरीदारी करने की राय दी है। डीलर्स ने कहा कि आज कंपनी के शेयरों में FII की शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली है। डीलर्स ने इस स्टॉक पर पोजीशनल खरीदारी करने की सलाह दी है। डीलर्स का कहना है कि इसमें 400-410 रुपये के लेवल दिखने की उम्मीद है।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

Read More at hindi.moneycontrol.com