चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन का मिला इन 3 खिलाड़ियों को ईनाम, BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में किया गया शामिल

BCCI Central Contract: भारतीय मेंस क्रिकेट टीम के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को लेकर लगातार कई रिपोर्ट्स आ रही थी। लेकिन अब बीसीसीआई ने भारतीय मेंस क्रिकेट टीम के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीत दिलाने वाले खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने तोहफा दिया है। इन तीन खिलाड़ियों ने टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी जीताने में अहम योगदान दिया था। जिसके चलते इन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह मिली है। एक खिलाड़ी ने कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किए जाने के बाद वापसी की है।

श्रेयस अय्यर

bcci central contract 2024-25 (1)

भारतीय क्रिकेट टीम के मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। बल्लेबाज ने भारतीय खेमे के लिए सबसे ज्यादा रन जुटाए थे और वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी भी थे। श्रेयस ने 5 मैचों में 243 रन बनाए थे। जिसमें दो हाफ सेंचुरी शामिल है। जिसके बाद श्रेयस को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI central contract) में वापसी मिली है। श्रेयस अय्यर सेट्रल कॉन्ट्रैक्ट में ग्रेड बी का हिस्सा हैं। उन्हें बीसीसीआई 3 करोड़ की सैलेरी देगा।

वरुण चक्रवर्ती

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वरुण चक्रवर्ती ने टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। वो भारतीय खेमे के लिए सबसे ज्यादा विकेट निकालने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। वरुण ने 3 मैच में 9 विकेट अपने नाम किए हैं। खिलाड़ी ने अपनी गेंदबाजी से विरोधियों को धाराशाई कर दिया था। जिसके बाद अब बीसीसीआई ने एनुअल कॉन्ट्रै्क्ट (BCCI central contract) में वरुण चक्रवर्ती को ग्रेड सी में जगह दी है। यानी कि खिलाड़ी को बीसीसीआई सलाना एक करोड़ की कीमत अदा करेगा।

हर्षित राणा

हर्षित राणा ने भारतीय टीम के लिए चैपियंस ट्रॉफी में अच्छा परफॉर्म किया है। उन्हें चैपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले हुई इंग्लैंड सीरीज में ही वनडे फॉर्मेट में खेलने का मौका मिला था। जिसके बाद वो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की प्लेइंग-11 का हिस्सा रहे। चैंपियंस ट्रॉफी के दो मैच में खिलाड़ी ने 4 विकेट अपने नाम किए हैं। जिसके बाद अब उन्हें बीसीसीआई ने अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI central contract) में भी जगह दी है। हर्षित कॉन्ट्रैक्ट में ग्रेड सी का हिस्सा हैं। यानी कि खिलाड़ी को बीसीसीआई सालाना एक करोड़ की अदायकी करेगा।

देखें ट्वीट-

ये भी पढ़ें- BCCI ने ढूंढ निकाली सचिन-गांगुली जैसी ओपनिंग जोड़ी, जल्द ही चयनकर्ता दे सकते हैं भारतीय टीम में डेब्यू!

Read More at hindi.cricketaddictor.com