पोप फ्रांसिस का निधन, 88 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

कैथोलिक ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस का निधन हो गया है। इटली में वेटिकन सिटी में उन्होंने 88 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। वेटिकन सिटी की ओर से बयान जारी करके कार्डिनल केविन फेरेल ने उनके निधन के बारे में बताया। वहीं अपने धर्मगुरु के निधन की खबर सुनकर 1.4 अरब कैथोलिक शोक में डूब गए हैं।

बता दें कि 88 साल के पोप फ्रांसिस हाल ही में डबल निमोनिया के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हुए थे। उन्हें निमोनिया होने के साथ-साथ फेफड़ों का संक्रमण भी हुआ था।

—विज्ञापन—

 

 

 

खबर अपडेट हो रही है…

Current Version

Apr 21, 2025 13:47

Edited By

Khushbu Goyal

Read More at hindi.news24online.com