Hyundai Motor India के शेयरों के लिए लॉक इन खत्म, 10 अरब डॉलर के स्टॉक अब ट्रेड के लिए फ्री – hyundai motor india 50 78 crore shares worth 9 79 billion dollar will become eligible to trade as six months and beyond lock in period ends

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के शेयरों पर सोमवार, 21 अप्रैल को खास नजर रहेगी। इसकी वजह है कि शेयरहोल्डर्स के लिए लॉक-इन पीरियड खत्म हो रहा है। नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के एक नोट के अनुसार, कंपनी के 50.78 करोड़ शेयर 6 महीने और उससे आगे का लॉक-इन पीरियड खत्म होने पर ट्रेड के लिए पात्र हो जाएंगे। इन शेयरों की कीमत 9.79 अरब डॉलर है। ट्रेड के लिए पात्र होने वाले शेयरों की संख्या कंपनी की बकाया इक्विटी का 62 प्रतिशत है।

यह लॉक-इन पीरियड उन शेयरहोल्डर्स के शेयर को लेकर है, जिन्होंने हुंडई मोटर इंडिया के IPO से पहले निवेश किया था। लेकिन लॉक-इन खत्म होने का मतलब यह नहीं है कि इन सभी शेयरों को खुले बाजार में बेच ही दिया जाएगा, बल्कि अब ये केवल ट्रेड के लिए पात्र होंगे।

हुंडई मोटर इंडिया के शेयर की कीमत बीएसई पर गुरुवार, 17 अप्रैल को 1663.50 रुपये पर बंद हुई थी। शुक्रवार को शेयर बाजार में गुड फ्राइडे की छुट्टी थी। शेयर अभी भी अपने आईपीओ प्राइस ₹1,960 से 15% नीचे है। हुंडई मोटर इंडिया का 27,870 करोड़ रुपये का आईपीओ अभी तक भारत का सबसे बड़ा आईपीओ है। कंपनी का मार्केट कैप 1.35 लाख करोड़ रुपये है।

शेयरहोल्डिंग पैटर्न

दिसंबर 2024 तिमाही के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 82.50 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयरहोल्डिंग पैटर्न के आधार पर भारत के घरेलू म्यूचुअल फंड की हुंडई मोटर इंडिया में 5.1 प्रतिशत हिस्सेदारी थी, जबकि LIC की 1.21 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की 6.7 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। वहीं छोटे खुदरा निवेशकों या 2 लाख रुपये तक ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल वाले निवेशकों की 3.22 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। ऐसे शेयरहोल्डर्स की संख्या 12.4 लाख थी।

Read More at hindi.moneycontrol.com