नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी सिर्फ कुर्सी के लिए, ये दोनों लोग बिहार और देश की भलाई के लिए नहीं: मल्लिकार्जुन खरगे

बक्सर। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बिहार के बक्सर में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, मैं अपने आप को भाग्यशाली मानता हूं कि आज गंगा जी के तट पर बसे इस क्षेत्र में आने का अवसर मिला, जो संविधान सभा के प्रोटेम अध्यक्ष सच्चिदानंद सिन्हा जी की भूमि भी है। बिहार की धरती पर महात्मा बुद्ध जी ने तपस्या कर ज्ञान पाया और आज सारी दुनिया बुद्ध जी के शांति संदेश को मानती है। गुरु गोविंद सिंह जी भी इसी धरती पर जन्मे और कई अन्य महापुरुष, समाज सुधारक भी बिहार की धरती से निकले। यहां से कई राजनेता भी आए, जिन्होंने देश के लिए अपना योगदान दिया।

पढ़ें :- असदुद्दीन ओवैसी से जुड़े सवाल पर बिहार गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान, बोले-आपको उस आदमी की तलाश है, जो कुत्ते को काटे…

उन्होंने आगे कहा, महात्मा गांधी जी ने सत्याग्रह आंदोलन भी बिहार के चंपारण से शुरू किया था। यह आंदोलन आजादी की लड़ाई से जुड़ा था। अब हम ‘जय बापू, जय भीम और जय संविधान रैली’ को लेकर इस महान धरती पर आए हैं और जो कि हमारा सौभाग्य है। मैं बिहार के उन सभी लोगों को नमन करता हूं जिनके विचार आज देश-दुनिया में याद किए जाते हैं।

साथ ही कहा, नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी सिर्फ कुर्सी के लिए है। ये दोनों लोग बिहार और देश की भलाई के लिए नहीं, बल्कि दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों और किसानों को बर्बाद करने के लिए एक साथ आए हैं। पंडित जवाहरलाल नेहरू जी ने नेशनल हेराल्ड की शुरुआत की थी। इसके अलावा, नवजीवन अख़बार और कौमी आवाज़ भी शुरू किया गया था। इन अख़बारों को शुरू करने का मकसद देश को आजाद कराना, देश की जनता को जागरुक करने और लोगों की आवाज अंग्रेजी हुकूमत तक पहुंचाने का था। नरेंद्र मोदी और अमित शाह इसी नेशनल हेराल्ड से जुड़े मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी को डराना चाहते हैं, लेकिन हम न डरने वाले हैं, न ही झुकने वाले हैं।

खरगे ने आगे कहा, देश की एकता के लिए इंदिरा जी और राजीव गांधी जी शहीद हो गए। जवाहरलाल नेहरू जी खुद कई साल जेल में रहे और ऐसे परिवार को नरेंद्र मोदी डराना चाहते हैं। RSS-BJP के लोग कांग्रेस के लोगों को डराना चाहते हैं, जिन्होंने आजादी की लड़ाई लड़ी, अपनी जान देने से भी नहीं कतराए। साथ ही कहा, महात्मा गांधी जी जैसे महापुरुष की गोडसे ने हत्या कर दी थी। उसी गोडसे की BJP के लोग आज पूजा करते हैं। RSS के लोग अंग्रेजों के एजेंट थे, उनकी नौकरी करते थे और समय-समय पर माफीनामा लिखते थे। लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज उन्हीं से जाकर मिल गए, जिनके पुरखों ने गांधी जी की हत्या कर दी थी।

पढ़ें :- कांग्रेस व भाजपा की तरह सपा भी अपनी नीयति व नीति में खोट के कारण कभी दलितों-बहुजनों की सच्ची हितैषी नहीं हो सकती: मायावती

उन्होंने आगे कहा, नरेंद्र मोदी ने 18 अगस्त, 2015 को लोगों से पूछा था-बताइए, बिहार के लिए कितने का पैकेज दूं? फिर उन्होंने बिहार को सवा लाख करोड़ रुपए का पैकेज देने का वादा किया था। मुझे लगता है, शायद आपको यह पैकेज मिल गया होगा, लेकिन सच ये है कि नरेंद्र मोदी की ये बात भी झूठी निकली। यानी-नरेंद्र मोदी सिर्फ और सिर्फ झूठ ही बोलते हैं।

 

Read More at hindi.pardaphash.com