West Bengal Murshidabad Violence Families Migrated From Dhuliyan Return To Home In Heavy Security Know Details

Murshidabad Violence Update: संसद से पारित वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 को लेकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा के बाद अपने घर छोड़कर भागे लोगों की वापसी हो रही है. धुलियान से भागकर मालदा के राहत शिविरों में शरण लिए लोगों को कड़ी सुरक्षा के बीच वापस लाया गया.

न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सुरक्षा अधिकारी विस्थापित लोगों को नावों में लादकर भागीरथी नदी पार करा रहे हैं. इन लोगों को रिसीव करने पहुंचे जंगीपुर के पुलिस अधीक्षक आनंद रॉय बताया, “50 लोगों को छोड़कर, सभी मालदा से लौट आए हैं. हम उन्हें लेने के लिए यहां हैं. फिलहाल स्थिति बिल्कुल शांतिपूर्ण है.” इस मौके पर टीएमसी सांसद खलीलुर रहमान और समशेरगंज से टीएमसी विधायक अमीरुल इस्लाम भी मौजूद थे.

अब तक 292 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी

मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा के बारे में उन्होंने कहा, “हम पहले दिन से ही लोगों को गिरफ्तार कर रहे हैं और कल हमने दो और लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक को हत्या के मामले और एक को दंगा करने के लिए गिरफ्तार किया गया है. हमने अब तक 153 मामले दर्ज किए हैं और 292 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.”

क्या बोले टीएमसी नेता?

सांसद रहमान ने कहा, “यह अच्छी बात है कि धुलियान से पलायन करने वाले हमारे दोस्त अब अपनी इच्छा से घर वापस आ रहे हैं. धुलियान में माहौल बहुत शांतिपूर्ण है. यही सब चाहते हैं और यह ऐसे ही चलता रहेगा.” वहीं, अमीरुल इस्लाम ने दावा किया कि लोगों को वापस नहीं लाया गया है, बल्कि वे स्वेच्छा से धुलियान लौट आए हैं.

इसके अलावा, एएनआई के मुताबिक उन्होंने कहा, “उनके इलाके में घरों में तोड़फोड़ नहीं की गई, वे बस डर के मारे भाग गए थे और अब वे घर लौट रहे हैं. हमारा शहर सामान्य स्थिति में लौट रहा है. सात दिन हो गए हैं और स्थिति शांतिपूर्ण है. हमारा भाईचारा कायम रहेगा.” शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने मालदा का दौरा किया और विस्थापित लोगों से बातचीत की साथ ही उन्हें आश्वस्त किया कि वे सख्त कार्रवाई करेंगे.

ये भी पढ़ें: ‘हिंदुओं को मिलने चाहिए हथियार’, मुर्शिदाबाद हिंसा के बाद सुवेंदु अधिकारी ने ये क्या कह दिया

Read More at www.abplive.com