भोपाल। मध्यप्रदेश में बीजेपी नये अध्यक्ष की तलाश कर रही है..राजनीति के गलियारों में फिलहाल यही चर्चा चल रही है कि प्रदेश बीजेपी का अगला अध्यक्ष कौन होगा और इसके लिए कुछ नाम भी सामने आ रहे है ।
लेकिन बावजूद इसके जो जानकारी मुख्य रूप से मिली है उसके अनुसार सीएम डॉक्टर मोहन यादव की ही पसंद का ख्याल प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष की नियुक्ति में रखा जाने वाला है। गौरतलब है कि वीडी शर्मा मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष है। प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा? ये सवाल जब जब उठा, तब तब दावेदारों की संख्या बढ़ी। इसी कड़ी में एक नए दावेदार का नाम भी जुड़ गया है। बीजेपी नए अध्यक्ष की घोषणा जल्द करेगी, ऐसी चर्चाएं भी होने लगी है।
पढ़ें :- PBKS vs RCB: बेंगलुरु ने पंजाब को 7 विकेट से हराया, विराट कोहली ने खेली धमाकेदार पारी
कौन-कौन से नेता हैं दावेदार
पार्टी के कई नेता केंद्रीय नेतृत्व के सामने अपनी-अपनी दावेदारी कर रहे हैं। सबसे बड़े दावेदारों में राज्य के पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का नाम शामिल है। नरोत्तम मिश्रा ब्राम्हण वर्ग से आते हैं ऐसे में उनका पलड़ा भारी माना जा रहा है। वहीं, दूसरे नेताओं में देखा जाए तो पूर्व मंत्री अरविंद भदौरिया, सांसद सुमेर सिंह सोलंकी, फग्गन सिंह कुलस्ते समेत कई नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं। हालांकि अंतिम फैसला पार्टी शीर्ष नेतृत्व को ही लेना है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को फ्री हैंड
सूत्रों का कहना है कि मप्र में भाजपा अध्यक्ष के चयन के लिए आलाकमान ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को फ्री हैंड दे दिया है। यानी डॉ. मोहन की पसंद के नेता की प्रदेश अध्यक्ष के रूप में ताजपोशी होगी। मप्र भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान जल्द हो सकता है। जनवरी महीने में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान होना था, लेकिन अप्रैल भी आधा बीत चुका है और पार्टी फैसला नहीं कर पाई है। इसके पहले देरी की वजह जिलाध्यक्षों के चुनाव को बताया गया था, लेकिन अब वो प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। माना जा रहा है अप्रैल अंत तक भाजपा को नया अध्यक्ष मिल जाएगा।
पढ़ें :- असदुद्दीन ओवैसी से जुड़े सवाल पर बिहार गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान, बोले-आपको उस आदमी की तलाश है, जो कुत्ते को काटे…
Read More at hindi.pardaphash.com