Market Cap: बीते हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 3,395.94 अंक या 4.51 फीसदी चढ़ गया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1,023.1 अंक या 4.48 फीसदी के फायदा में रहा. सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों के मार्केट कैप (Market Cap) में बीते हफ्ते 3,84,004.73 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. छुट्टियों के कारण कम कारोबारी सत्रों वाले हफ्ते में शेयर बाजार में तेजी के बीच एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) को सबसे ज्यादा फायदा हुआ.
रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष-शोध अजित मिश्रा ने कहा कि छुट्टियों के कारण कम कारोबारी सत्रों वाले हफ्ते में बाजारों में मजबूत सुधार देखा गया और यह 4.5 फीसदी से अधिक चढ़ गया. उन्होंने ने कहा कि मुख्य रूप से शुल्क को टाले जाने और चुनिंदा उत्पादों पर हाल ही में दी गई छूट से बाजार में उछाल आया.
ये भी पढ़ें- लॉन्ग-टर्म निवेशकों के लिए 8 लार्जकैप स्टॉक्स, 25% तक दिला सकते हैं रिटर्न
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
HDFC टॉप गेनर
समीक्षाधीन हफ्ते में एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का मार्केट कैप 76,483.95 करोड़ रुपये बढ़कर 14,58,934.32 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. सबसे ज्यादा फायदा एचडीएफसी बैंक को ही हुआ. भारती एयरटेल (Bharti Airtel) की बाजार हैसियत 75,210.77 करोड़ रुपये बढ़कर 10,77,241.74 करोड़ रुपये हो गई.
ये भी पढ़ें- शॉर्ट-टर्म में तगड़ा रिटर्न, 15 दिनों के लिए ये 5 Stocks हैं बेस्ट
रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 74,766.36 करोड़ रुपये बढ़कर 17,24,768.59 करोड़ रुपये पर और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) का मूल्यांकन 67,597 करोड़ रुपये बढ़कर 10,01,948.86 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का मूल्यांकन 38,420.49 करोड़ रुपये बढ़कर 7,11,381.46 करोड़ रुपये रहा.
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) की बाजार हैसियत 24,114.55 करोड़ रुपये बढ़कर 11,93,588.98 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) का मूल्यांकन 14,712.85 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 5,68,061.13 करोड़ रुपये रहा. आईटीसी (ITC) की बाजार हैसियत 6,820.2 करोड़ रुपये बढ़कर 5,34,665.77 करोड़ रुपये रही. इन्फोसिस (Infosys) का मूल्यांकन 3,987.14 करोड़ रुपये बढ़कर 5,89,846.48 करोड़ रुपये हो गया. हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) का मूल्यांकन 1,891.42 करोड़ रुपये बढ़कर 5,57,945.69 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
ये भी पढ़ें- सोमवार को इन 5 Stocks पर लगाएं दांव, 15 दिन में हो सकता है बंपर फायदा
टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट
शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी का स्थान रहा.
Read More at www.zeebiz.com