Recently Amazon Prime Video पर “Khauf” नाम की web series release हुई है, यह एक horror series है और आपको इस series के total 8 episodes देखने को मिलेंगे. यह series Smita Singh ने लिखी है. Pankaj Kumar और Surya Balakrishnan ने इसे direct किया है. इस series में Monika Panwar आपको lead role में दिखेगी, और Monika ने इस series में जबरदस्त काम किया है साथ ही Rajat Kapoor, Abhishek Chauhan, Geetanjali Kulkarni, Shilpa Shukla,Chum Darang का काम भी लाजवाब है. यह एक suspense और triller से भरपूर series है. Rajat Kapoor की acting देखकर तो audience को goose bumps जरूर आयेंगे. अगर आप भी suspense और triller series के शौकीन हैं तो “Khauf” को बिल्कुल भी miss न करें.
Read More at www.abplive.com