who is shaheen bhatt rumored boyfriend ishaan mehra alia bhatt soni razdan wishes him on his birthday

Shaheen Bhatt Confirms Relationship: फिल्म मेकर महेश भट्ट की बेटी और आलिया भट्ट की बहन शाहीन भट्ट अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में आ गई हैं. शाहीन ने आज एक बार फिर मिस्ट्री मैन संग कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन कोजी तस्वीरों के साथ उन्होंने जो कैप्शन दिया है, उससे शाहीन ने अपना रिलेशनशिप कंफर्म कर दिया है.

शाहीन भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर ईशान मेहरा के साथ अपनी तीन फोटोज शेयर की हैं. पहली फोटो में वे ईशान के कंधे पर अपना चेहरा टिकाकर पोज देती दिख रही हैं. दूसरी तस्वीर में ईशान जमीन पर लेटे नजर आ रहे हैं. तीसरी फोटो में शाहीन और ईशान अपने पैर फ्लॉन्ट करते दिखाई दे रहे हैं. इस पोस्ट के कैप्शन में शाहीन ने लिखा- ‘हैप्पी बर्थडे, सनशाईन.’



आलिया भट्ट, सोनी राजदन ने किया रिएक्ट
शाहीन भट्ट की इस पोस्ट पर उनकी मां सोनी राजदन ने रिएक्ट किया है. उन्होंने ईशान मेहरा को टैग करते हुए लिखा- हैप्पी बर्थडे. वहीं आलिया भट्ट ने शाहीन की पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. इसके साथ एक्ट्रेस ने लिखा- ‘हैप्पी हैप्पी बर्थडे हमारे बेस्ट साथी.’ वहीं पूजा भट्ट ने दिल-आंखों वाली इमोजी पोस्ट की है. इसके अलावा नीतू कपूर ने लिखा- ‘प्लीज मेरी तरफ से उन्हें कसकर गले लगाकर शुभकामनाएं दें.’

शाहीन भट्ट ने मिस्ट्री मैन संग कंफर्म किया रिश्ता! जानें कौन हैं आलिया भट्ट के होने वाले जीजा

पहले भी ईशान संग शाहीन ने शेयर की थीं फोटोज
बता दें कि शाहीन पहले भी ईशान के साथ अपनी कोजी फोटो शेयर कर चुकी हैं. हालांकि तब उन्होंने उनकी पहचान रिवील नहीं की थी. जब कपूर और भट्ट परिवार नए साल के मौके पर थाईलैंड वेकेशन एंजॉय करने गए थे तो शाहीन ने इंस्टाग्राम पर ट्रिप की कई तस्वीरें शेयर की थीं. इनमें से एक तस्वीर में वे ईशान की बाहों में खोए आसपास का नजारा एंजॉय करती दिखी थीं.

preview

preview

कौन हैं ईशान मेहरा?
ईशान मेहरा के बारे में बात करें तो वे एक स्पोर्ट्स और फिटनेस इंस्ट्रक्टर हैं. वे एक फिटनेस कोच के तौर पर लोगों को ऑनलाइन और ऑफलाइन ट्रेनिंग देते हैं. 

Read More at www.abplive.com