Plan to go on trip follow these things for Smart Packing and weather update

ट्रिप पर जाने से पहले काफी प्लानिंग जरूरी है और अगर आपने ऐसा नहीं किया तो आपकी ट्रिप उतनी बेहतर न हो जितना आपने सोचा होगा। जी हां अगर आप कहीं घूमने जा रहे हैं और वहां अचानक बारिश आ जाए तो ऐसे में अगर आपकी प्लानिंग वैसी नहीं होगी तो शायद आप उतना आनंद नहीं उठा पाएंगे। मौसम अक्सर बदलता रहता है और ऐसे में सिर्फ अंदाजा करके निकल जाना ठीक नहीं होगा। यहां हम आपको इन चीजों को बता रहे हैं जिन्हें अगर आप फॉलो करेंगे तो अपनी ट्रिप को ज्यादा शानदार बना पाएंगे।

5 स्मार्ट टिप्स जो पैकिंग करते वक्त ट्रिप को कर देंगी मजेदार:

 

Unsplash/sutirta budiman

Unsplash/sutirta budiman

पूरे हफ्ते का मौसम देखें
अक्सर लोग क्या करते हैं कि वो सिर्फ कहीं पहुंचने वाले दिन का मौसम चेक करके पैकिंग करते हैं। मगर सिर्फ एक सुहाना दिन यह तय नहीं करेगा कि पूरा हफ्ता या उससे ज्यादा दिन कैसे होने वाले हैं। ऐसे में अगर AccuWeather, BBC Weather या Weather Underground जैसी ऐप्स से जानकारी लेंगे तो आपको पूरे हफ्ते का अपडेट मिल जाएगा।
 

Unsplash/Bing Hui Yau

Unsplash/Bing Hui Yau

पिछला मौसम डाटा देखें
अगर आप मौसम के बारे में सटीक जानकारी चाहते हैं तो WeatherSpark और Holiday Weather जैसी साइट्स से पिछले वर्षों में उसी महीने का मौसम देख सकते हैं, जिससे आपको पता चल पाएगा कि कोई एक धूप वाला दिन असल में बारिश वाला महीना भी हो सकता है।
 

Unsplash/Priscilla Du Preez 🇨🇦

Unsplash/Priscilla Du Preez 🇨🇦

लोकल फोरम्स और ट्रैवल ग्रुप्स की मदद
अगर आप किसी दूसरे देश में जाने का प्लान कर रहे हैं तो आप Reddit या फेसबुक ग्रुप्स में वहां के मौसम के बारे में मौजूदा जानकारी ले सकते हैं। इससे आपको पता चल पाएगा कि वहां 20°C में गर्मी लगेगी या फिर हल्की जैकेट या स्वेटर की जरूरत पड़ सकती है।
 

Unsplash/averie woodard

Unsplash/averie woodard

जरूरी बातें
अगर किसी जगह घूमने जा रहे हैं तो वहां के मौसम के बारे में अधिक जानकारी लेनी चाहिए, क्योंकि 20°C लंदन में अलग होगा और बैंकॉक में अलग होगा। जैसे पहाड़ी इलाकों में 20°C ठंडा होगा, वहीं समुद्र के पास यह चिपचिपा और नमी भरा हो सकता है। आप Windy या Weather Channel ऐप्स के जरिए नमी, हवा और ऊंचाई की जानकारी पा सकते हैं। इसके अलावा अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया या भारत जैसे बड़े देशों में हर शहर या इलाके का मौसम भी अलग-अलग हो सकता है। ऐसे में उस खास जगह की जानकारी लें, जहां आप घूमने वाले हैं।

Unsplash/Paige Cody

Unsplash/Paige Cody

पैकिंग करते वक्त प्लानिंग
जब पैकिंग करें तो उसे लेयर्स में पैक करें। जैसे कि वेस्ट, हल्के स्वेटर, फोल्ड होने वाले रेनकोट आदि रखें। न्यूट्रल कलर के कपड़े लें ताकि सब आपस में मिक्स हो सकें। मौसम कभी भी बदल सकता है तो ऐसे में ऐसे कपड़े और सामान रखें जो हर कंडीशन में काम आएं। पैकिंग करते वक्त मौसम ऐप ऑन रखें, क्योंकि रियल-टाइम अपडेट से आप बेहतर चीजें कर पाएंगे।

Read More at hindi.gadgets360.com