बीते सप्ताह शेयर बाजार में केवल 3 दिन कारोबार हुआ क्योंकि 14 अप्रैल को डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर जयंती और 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे की छुट्टी थी। सप्ताह के दौरान बीएसई सेंसेक्स 3,395.94 अंक या 4.51 प्रतिशत बढ़ा। गुरुवार, 17 अप्रैल को शेयर बाजार में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी रही थी। विदेशी संस्थागत निवेशकों के घरेलू शेयर बाजार में निवेश के बाद निवेशक उत्साहित नजर आए। सेंसेक्स 1,508.91 अंक या 1.96 प्रतिशत उछलकर 78,000 के लेवल को फिर से हासिल करते हुए 78,553.20 पर बंद हुआ। बीएसई में 2,427 शेयर बढ़त में रहे, जबकि 1,522 में गिरावट दर्ज की गई। 157 के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ। केवल 4 दिन की तेजी में सेंसेक्स 4,706.05 अंक या 6.37 प्रतिशत चढ़ गया।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 3,936.42 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। मंगलवार को एफआईआई ने 6,065.78 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे थे।
3 अप्रैल को कैसी रह सकती है सेंसेक्स की चाल
कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले का कहना है कि बीते सप्ताह के दौरान बाजार ने 20-डे और 50-डे SMA (सिंपल मूविंग एवरेज) को सफलतापूर्वक पार कर लिया,जो काफी हद तक पॉजिटिव है। वीकली चार्ट पर एक बुलिश कैंडल का बनी है और बाजार डेली और इंट्राडे चार्ट दोनों पर एक अपट्रेंड कॉन्टिन्यूएशन फॉर्मेशन बनाए हुए है। यह वर्तमान स्तरों से और तेजी आने का संकेत है। बाजार का शॉर्ट टर्म ट्रेंड बुलिश है। हालांकि, अस्थायी ओवरबॉट स्थिति के कारण निकट भविष्य में बाजार छोटे दायरे में घूमता दिख सकता है।
सेंसेक्स के मामले में ट्रेडर्स के लिए 77400 और 76900 के स्तर अहम सपोर्ट जोन के रूप में काम कर सकते हैं। जबकि, किसी तेजी में 79000 और 79600 के स्तर रेजिस्टेंस का काम करेंगे। अगर बाजार 76900 से नीचे गिरता है तो सेंटीमेंट बदल सकता है और बाजार में कमजोरी बढ़ सकती है।
Multibagger Stock: केवल एक साल में 4200% रिटर्न, साल 2025 में अभी तक 300% चढ़ी कीमत
निफ्टी को लेकर क्या है अनुमान
पिछले सप्ताह NSE निफ्टी में 1,023.1 अंक या 4.48 प्रतिशत की तेजी आई। 17 अप्रैल को यह 414.45 अंक या 1.77 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,851.65 पर बंद हुआ। 4 कारोबारी सत्रों में निफ्टी 1,452.5 अंक या 6.48 प्रतिशत चढ़ा। असित सी. मेहता इनवेस्टमेंट इंटरमीडिएट्स के ऋषिकेश येदवे का कहना है कि तकनीकी नजरिए से देखें तो निफ्टी ने डेली और वीकली चार्ट दोनों पर एक मजबूत बुलिश कैंडल बनाई है,जो बाजार में निहित मजबूती का संकेत देती है। 23,900 के ऊपर बने रहने तक निफ्टी में 24,050 की ओर तेजी आने का रास्ता खुला रहेगा। इसका 200-डे सिंपल मूविंग एवरेज (200-DSMA) इसी लेवल के पास है। इसके ऊपर जाने पर निफ्टी में 24,200 का लेवल भी देखने को मिल सकता है। नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 23,800 पर पहला सपोर्ट है। उसके बाद 23,500 पर अगला सपोर्ट है। जब तक ये स्तर बने रहते हैं, तब तक गिरावट पर खरीदारी की रणनीति काम करेगी।
अठावले के मुताबिक, 23,500 और 23,350 के स्तर अहम सपोर्ट के रूप में काम कर सकते हैं। किसी तेजी में 24,000 और 24,200 के स्तर रेजिस्टेंस का काम करेंगे। हालांकि, अगर बाजार 23,350 से नीचे गिरता है तो सेंटीमेंट बदल सकता है।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com