Congress will strengthen the district organization across the country starting from Gujarat mallikarjun kharge reacts ann | देशभर में बड़ा बदलाव करने जा रही कांग्रेस, गुजरात से होगी शुरुआत, खरगे बोले

Congress Meeting: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिवों, प्रभारियों और फ्रंटल संगठनों के अध्यक्षों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की. उन्होंने बैठक में अपने प्रारंभिक वक्तव्य में पार्टी नेताओं से देश के ज्वलंत मुद्दों को उठाने का आह्वान किया. अहमदाबाद में हुए कांग्रेस अधिवेशन की सफलता के लिए सभी को बधाई देते हुए उन्होंने अधिवेशन में पारित प्रस्तावों को जिला, मंडल, ब्लॉक और बूथ स्तर तक पहुंचाने का आह्वान किया.

खरगे ने नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी का नाम चार्जशीट में शामिल किए जाने को मोदी सरकार द्वारा बदले की भावना से की गई कार्रवाई बताया. उन्होंने कहा कि “यंग इंडियन” एक गैर-लाभकारी कंपनी है. इसका मतलब यह है कि एजेएल के शेयर और संपत्ति या लाभ को ना तो कोई ले सकता है और ना ही ट्रांसफर कर सकता है.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कही ये बड़ी बात

कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा कि अहमदाबाद अधिवेशन के तुरंत बाद ईडी की कार्रवाई होना महज संयोग नहीं है. उन्होंने रायपुर में कांग्रेस महाधिवेशन के दौरान भी सरकार द्वारा ईडी और सीबीआई के माध्यम से कांग्रेस अधिवेशन को विफल करने की कोशिशों का जिक्र किया. उन्होंने याद दिलाया कि लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के खाते बंद कर दिए गए थे लेकिन जनता ने चुनाव में कांग्रेस के संख्या बल को दोगुना कर दिया.

खरगे ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा लाए गए वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने पूरे विपक्ष को एकत्र किया और बिल का विरोध किया. उन्होंने खुशी जताई कि कांग्रेस और विपक्ष के दूसरे दलों ने जिन बिंदुओं को रखा था, सुप्रीम कोर्ट ने उनको महत्व दिया है.

जयराम रमेश ने दिया ये अपडेट

बैठक के बाद कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी महासचिव जयराम रमेश ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि बैठक में अहमदाबाद में पारित प्रस्ताव “न्याय पथ: संकल्प, समर्पण, संघर्ष” पर विस्तृत चर्चा हुई.

जयराम रमेश ने बताया कि राहुल गांधी ने गुजरात में “संगठन सृजन अभियान” की शुरुआत की है, जिसका मुख्य उद्देश्य जिला अध्यक्षों को मजबूत करना और जिला संगठन को और अधिक अधिकार व ताकत देना है. इस अभियान के तहत, प्रत्येक जिले में पांच पर्यवेक्षक भेजे जा रहे हैं और 31 मई तक नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की जाएगी. इसी कड़ी में, विभिन्न राज्यों में भी “संगठन सृजन अभियान” आयोजित किए जाएंगे.

संविधान बचाओ रैली का होगा आयोजन

इसके साथ ही देश में संविधान पर हो रहे हमलों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने “संविधान बचाओ रैली” आयोजित करने का फैसला किया है. 25 से 30 अप्रैल तक हर राज्य में ‘संविधान बचाओ’ रैली का आयोजन होगा. तीन से दस मई तक जिला स्तर और 11 से 17 मई तक विधानसभा स्तर पर रैलियाँ आयोजित की जाएँगी. साथ ही 20 से 30 मई तक घर-घर ‘संविधान बचाओ’ अभियान भी चलाया जाएगा. ‘संविधान बचाओ’ रैली और अभियान का मुख्य उद्देश्य अहमदाबाद अधिवेशन में पारित प्रस्ताव के मुख्य बिंदुओं, विशेष रूप से सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक न्याय के संदेश को जनता तक पहुंचाना है.

जयराम रमेश ने सरकार पर लगाए आरोप

जयराम रमेश ने आगे कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जैसी संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है और संविधान पर आक्रमण हो रहा है. सरकार लगातार ईडी का दुरुपयोग करके कांग्रेस नेतृत्व पर हमला कर रही है. इस मुद्दे पर 21 और 24 अप्रैल के बीच कांग्रेस नेता देश के अलग-अलग शहरों में प्रेस वार्ता करेंगे.

नेशनल हेराल्ड मामले में बीजेपी द्वारा सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ किए जा रहे गलत प्रचार का खंडन करते हुए जयराम रमेश ने कहा कि यह पूरी तरह से राजनीतिक मामला है. यह प्रतिशोध, उत्पीड़न, धमकी और डराने की राजनीति है.

ये भी पढ़ें-

Owaisi On Nishikant Dubey: ‘आप लोग ट्यूबलाइट हैं…सुप्रीम कोर्ट को धमकी दे रहे हैं’, निशिकांत दुबे के बयान पर फायर हुए ओवैसी

Read More at www.abplive.com