आयुष्मान खुराना की फिल्म का चला जादू, पहले दिन की कमाई चौंकाने वाली

Vicky Donor Re Release Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड में इन-दिनों री-रिलीज का नया दौर चला है. जिसनें पुरानी क्लासिक फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देती है और फैंस बड़े ही मजे से इसको एंजॉय करते हैं. तुम्बाड से लेकर सनम तेरी कसम से बॉक्स ऑफिस पर काफी तगड़ी कमाई की. अब 18 अप्रैल को यामी गौतम और आयुष्मान खुराना की डेब्यू फिल्म विक्की डोनर थियेटर्स में रिलीज हुई. इसकी टक्कर अक्षय कुमार की पीरियड ड्रामा केसरी चैप्टर 2 के साथ हुई. आइये जानते हैं विक्की डोनर ने री- रिलीज के पहले दिन कितना कमाया.

विक्की डोनर ने री- रिलीज के पहले दिन कितना कमाया

आयुष्मान खुराना और यामी गौतम की रोमांटिक कॉमेडी विक्की डोनर पीवीआर आईनॉक्स में रिलीज हुआ. खुद को फिल्म क्रिटिक्स बताने वाले केआरके उर्फ कमाल रशिद खान ने अब बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शेयर किया. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ”डबल ढोल आयुष्मान खुराना की फिल्म #विक्की डोनर इस शुक्रवार को रिलीज हुई और इसने पूरे भारत में 1 लाख रुपये की कमाई की.” इसका मतलब है कि मूवी को देखने कम संख्या में ही सही, लेकिन दर्शक देखने पहुंचे थे.

विक्की डोनर के बारे में

शूजित सरकार की ओर से निर्देशित और जॉन अब्राहम की ओर से अपने पहले प्रोडक्शन वेंचर में निर्मित विक्की डोनर में आयुष्मान खुराना और यामी गौतम मुख्य भूमिकाओं में हैं. साथ ही अन्नू कपूर और डॉली अहलूवालिया महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभा रहे हैं. 4 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने 13 साल पहले 68 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी.

विक्की डोनर की क्या है कहानी

फिल्म की कहानी विक्रम उर्फ ​​विक्की अरोड़ा नाम के एक दिल्ली के लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी मां डॉली का इकलौता बेटा है. अपनी लाइफस्टाइल को बेहतर बनाने के लिए वह नौकरी की तलाश शुरू करता है, जहां उसकी मुलाकात डॉ. बलदेव चड्ढा से होती है, जो एक प्रजनन विशेषज्ञ हैं और एक क्लीनिक और स्पर्म बैंक चलाते हैं. विक्की फिर डोनर बन जाता है और खूब पैसे कमाता है.

यह भी पढ़ें- Jaat Worldwide Box Office Collection: वर्ल्डवाइड सनी देओल की जाट बनी बॉक्स ऑफिस की जान, कलेक्शन देख रह जाएंगे दंग

Read More at www.prabhatkhabar.com