स्मार्टफोन के बाद Tablet और PC की मार्केट में कूदा Motorola, सस्ते में लॉन्च किया 10200mAh बैटरी वाला टैब

Motorola Tablet, Motorola PC
Image Source : MOTOROLA INDIA
मोटोरोला टैब और पीसी

अपने मिड बजट में स्टाइलिश स्मार्टफोन के लिए लोकप्रिय ब्रांड Motorola ने अब टैबलेट और पीसी सेगमेंट में भी एंट्री कर ली है। कंपनी ने Moto Pad 60 Pro टैबलेट के साथ-साथ Motorola Book 60 PC को भारत में लॉन्च कर दिया है। मोटोरोला ने अपने टैबलेट और पीसी की कीमत कम रखी है। कंपनी का सीधा मुकाबला चीनी ब्रांड Redmi से है, जिसने हाल ही में भारतीय बाजार में टैबलेट और पीसी उतारे हैं।

Moto Pad 60 Pro

मोटोरोला का यह टैबलेट 12.7 इंच के बड़े FHD+ डिस्प्ले के साथ आता है। इस टैबलेट के डिस्प्ले का रेजलूशन 2944 x 1840 पिक्स है। कंपनी ने इस टैबलेट में LTPS LCD डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है, जो 400 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इस टैबलेट के डिस्प्ले में 144Hz हाई रिफ्रेश रेट का भी सपोर्ट मिलेगा।

इस टैबलट में MediaTek Dimensity 8300 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। इस टैबलेट की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाई जा सकती है। मोटोरोला का यह टैबलेट Android 14 पर काम करता है। कंपनी इसके साथ दो साल के लिए सॉफ्टवेयर अपग्रेड देने का वादा कर रही है।

मोटोरोला के इस टैबलेट में 10200mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जिसके साथ 45W USB Type C फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा टैबलेट में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। इसके बैक में 13MP का कैमरा मिलता है, जिसके साथ LED लाइट दी गई है। सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा मिलेगा। इसमें डॉल्वी एटमस ऑडियो फीचर का सपोर्ट भी दिया गया है।

Moto Book 60

मोटोरोला का यह लैपटॉप 2.8K OLED डिस्प्ले के साथ आता है, जिसके साथ 120Hz हाई रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलेगा। इस टैबलेट के डिस्प्ले का रेजलूशन 2880 x 1880 पिक्सल है और 500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलेगा। कंपनी ने इस लैपटॉप की बॉडी में MIL-STD-810H मिलिट्री ग्रेड मजूबती दिया है। 

यह लैपटॉप Intel Core 5 210H और Intel Core 7 240H प्रोसेसर पर काम करता है, जिसके साथ 16GB रैम और 1TB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। इसके साथ 60Wh की बड़ी बैटरी और 65W USB Type C चार्जिंग फीचर मिलता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi7, Bluetooth 5.4, USB 3.2 Gen1, USB 3.2 Gen 2, HDMI, माइक्रोएसडी कार्ड रीडर, 3.5mm जैक आदि दिए गए हैं।

कितनी है कीमत?

मोटोरोला के लैपटॉप को तीन वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिसकी शुरुआती कीमत 66,990 रुपये है। वहीं, मोटोरोला का टैबलेट दो स्टोरेज वेरिएंट्स में आता है। इसकी शुरुआती कीमत 28,999 रुपये है। टैबलेट को फ्लिपकार्ट पर 23 अप्रैल को सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसे एक ही ब्रॉन्ज ग्रीन कलर में खरीदा जा सकता है।

Moto Book 60

  • Intel Core 5, 16GB RAM, 512GB SSD – 66,990 रुपये
  • Intel Core 7, 16GB RAM, 512GB SSD – 74,990 रुपये
  • Intel Core 7, 16GB RAM, 1TB SSD – 78,990 रुपये

Moto Pad 60 Pro

  • 8GB RAM + 128GB – 26,899 रुपये
  • 8GB RAM + 256GB – 28,899 रुपये

यह भी पढ़ें – Airtel, Jio, Vi की सरकार से नई मांग, 120 करोड़ मोबाइल यूजर्स को मिलेगा फायदा

Read More at www.indiatv.in