Sagittarius Weekly horoscope in Hindi dhanu saptahik rashifal 20 to 26 April 2025

Sagittarius Weekly Horoscope 2025: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह नया सप्ताह यानी 20 से 26 अप्रैल 2025 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे धनु राशि वालों के लिए अप्रैल का आखिरी सप्ताह कैसा रहेगा.

बात करें धनु (Dhanu Rashi) की तो, यह राशिचक्र की नौंवी राशि है, जिसके स्वामी देव गुरु बृहस्पति हैं. ज्योतिष के अनुसार 20-26 अप्रैल 2025 तक का समय धनु राशि वालों के लिए बहुत अच्छा रहेगा. जानते हैं धनु राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).

धनु राशि साप्ताहिक राशिफल (Dhanu Saptahik Rashifal 2025)

  • सप्ताह की शुरुआत में किस्मत का साथ अपेक्षाकृत कम मिल पाएगा. सगे-संबंधियों से मतभेद और वरिष्ठों की नाराज़गी के कारण आपका मन कुछ खिन्न रह सकता है. अचानक उत्पन्न होने वाली किसी बड़ी अड़चन के कारण आपके कामकाज प्रभावित हो सकते हैं. ऐसे में आपको शांत चित्त के साथ अपने कार्यों को समय पर और सही ढंग से पूरा करने की आवश्यकता रहेगी.
  • यह बात भलीभांति समझनी होगी कि लोगों से टकराने का नहीं, बल्कि उन्हें साथ लेकर चलने का समय है. यदि आप घर और बाहर दोनों जगह इस सिद्धांत पर अमल करते हैं, तो आपकी परेशानियां काफी हद तक कम हो सकती है.
  • व्यवसायियों को धन के लेन-देन में विशेष सतर्कता बरतनी होगी. भूलकर भी किसी जोखिमपूर्ण योजना में निवेश करने से बचें, अन्यथा हानि हो सकती है.
  • मध्य सप्ताह में आपको अपने कार्यों को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए अधिक परिश्रम और प्रयास करने की आवश्यकता पड़ेगी. संपत्ति से जुड़े मामलों को सुलझाने के लिए कोर्ट-कचहरी के चक्कर भी लगाने पड़ सकते हैं.
  • प्रेम संबंधों में सावधानीपूर्वक कदम बढ़ाएं और अपने प्रेमसाथी की भावनाओं की कद्र करें. आपसी समझ और सम्मान ही रिश्तों को मजबूती प्रदान करेंगे.

ये भी पढ़ें: Virgo Weekly Horoscope 2025: कन्या साप्ताहिक राशिफल, सोचे हुए सभी काम होंगे पूरे

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com