Aquarius Weekly Horoscope 2025: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह सप्ताह यानी 20 से 26 अप्रैल 2025 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे कुंभ राशि वालों के लिए यह नया सप्ताह कैसा रहेगा.
बात करें कुंभ (Kumbh Rashi) की तो, यह राशिचक्र की ग्यारहवीं राशि है, जिसके स्वामी शनि हैं. ज्योतिष के अनुसार 20-26 अप्रैल तक का समय मकर राशि वालों के लिए सामान्य लेकिन शुभ साबित होगा. यहां जानिए कुंभ राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).
कुंभ राशि साप्ताहिक राशिफल (Kumbh Saptahik Rashifal 2025)
- सप्ताह की शुरुआत करियर और व्यवसाय में कुछ बड़े बदलावों के संकेत के साथ हो सकती है. नौकरीपेशा लोगों को अप्रत्याशित रूप से किसी अन्य विभाग में स्थानांतरण या फिर अनचाही ज़िम्मेदारी उठाने के लिए कहा जा सकता है. कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए आपको अतिरिक्त मेहनत और दौड़-भाग करनी पड़ सकती है. हालांकि, इन सबके बावजूद आप आवश्यक धन की प्राप्ति करने में सफल रहेंगे.
- मध्य सप्ताह में पारिवारिक किसी सदस्य की सेहत को लेकर अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं, जिससे मानसिक और शारीरिक दोनों तरह की थकान संभव है. भाई-बहनों का अपेक्षित सहयोग न मिल पाना और आर्थिक परेशानियां आपके तनाव को थोड़ा और बढ़ा सकती है.
- सप्ताहांत में संपत्ति से संबंधित किसी मामले को लेकर मानसिक दबाव बना रह सकता है. वाहनादि के प्रयोग में सावधानी बरतें, क्योंकि चोट लगने की आशंका है. इस समय आपके मन में कई बार परिस्थितियों से पलायन की भावना आ सकती है, लेकिन धैर्य और आत्मबल को बनाए रखना ही सफलता की कुंजी साबित होगा.
- धर्म और अध्यात्म की ओर आपका रुझान अधिक रहेगा. अचानक किसी तीर्थ यात्रा, दर्शन या पूजन का कार्यक्रम बन सकता है, जो मानसिक शांति प्रदान करेगा. रिश्तों को मजबूत बनाए रखने के लिए छोटी-मोटी बातों को अनावश्यक रूप से तूल न दें. प्रेम संबंधों में तनाव से बचने के लिए संवाद और आपसी समझ बनाए रखना आवश्यक होगा. आपसी सामंजस्य ही इस सप्ताह आपके रिश्तों की मजबूती का आधार बनेगा.
ये भी पढ़ें: Capricorn Weekly Horoscope 2025: मकर साप्ताहिक राशिफल, काम में आलस्य और बहानेबाजी से बचें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com