Varanasi Kashi Naag Kup worshipping it removes Kalsarp and Vastu ANNA

Kashi Naag Kup: बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी के रहस्य को समझना आसान नहीं है. महादेव के त्रिशूल पर बसे दुनिया के इस सबसे प्राचीन नगरी में कई रहस्यमयी चीजें हैं. काशी के जैतपुरा इलाके में स्थित नागकूप जिसे नाग कुआं भी कहा जाता है. प्राचीन कूप का द्वार सीधे नागलोक में खुलता है. आश्चर्य की बात है कि तमाम कोशिशों के बावजूद आज तक यह पता नहीं चल सका कि इसकी गहराई कितनी है.

“गलेऽवलम्ब्य लम्बितां भुजंगतुंगमालिकाम्‌…” रावण की रचना ‘शिव तांडव’ में भोलेनाथ के अद्वितीय रूप का वर्णन है. बाबा अपने गले में सर्पों का हार पहने हैं… जहां-जहां भोलेनाथ, वहां-वहां उनके परम भक्त नाग देव. ऐसे में भला शिव की निराली नगरी काशी की बात कैसे न की जाए. जहां एक तरफ संकरी गलियों में सहजता से चलते सांड मिल जाएंगे, तो वहीं दूसरी ओर धर्मनगरी में स्थित है नाग कूप, जिसका द्वार सीधा नागलोक में खुलता है.

नागकूप का इतिहास हजारों साल पुराना

काशी के ज्योतिषाचार्य, यज्ञाचार्य एवं वैदिक कर्मकांडी पं. रत्नेश त्रिपाठी ने नाग कूप के महत्व, धार्मिक मान्यता के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया, “शेषावतार नागवंश के महर्षि पतंजलि ने कई साल तक इसी जगह तप-ध्यान किया था. उन्होंने यहीं पर व्याकरणाचार्य पाणिनी के भाष्य की रचना की थी. नागकूप के बारे में धार्मिक कथा भी प्रचलित है, जिसके अनुसार काशी के इस प्राचीन नागकूप का इतिहास हजारों साल पुराना है. आम कूप की तरह दिखने वाले इस नाग कूप में कई रहस्य हैं. यहां पर बाबा कारकोटेश्वर के रूप में विराजमान हैं. इस कूप के अंदर कुल सात कुएं और उनके नीचे सीढ़ियां हैं, जो नागलोक तक ले जाती हैं.” स्कंद पुराण में वर्णित है कि काशी का नागकूप वह स्थल है, जो पाताल लोक, नागलोक का मार्ग है.

साल में एक बार होते है दर्शन

उन्होंने आगे बताया, “कूप के अंदर एक शिवलिंग भी है, जिसका दर्शन दुर्लभ है. साल में एक बार नाग पंचमी के अवसर पर कूप की सफाई होती है, तभी बाबा के दर्शन हो पाते हैं. इस दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जमा होती है और लोग दर्शन-पूजन के लिए मंदिर में जुटते हैं. श्रद्धालु कूप में धान का लावा, दूध भी चढ़ाते हैं और शांति के लिए प्रार्थना करते हैं.”

पं. रत्नेश त्रिपाठी ने बताया कि जिनकी कुंडली में काल सर्प दोष है, यदि वे इस कूप का दर्शन करते हैं और नियम के साथ पूजा-पाठ करते हैं तो कालसर्प दोष से मुक्ति मिल जाती है. राहू-केतु समेत अन्य ग्रह भी शांत होते हैं. कूप का जल बेहद पवित्र और वास्तु के लिए भी बेहद लाभदायी माना जाता है. कूप के जल का घर में छिड़काव करने से नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है.

यह भी पढ़ें –

UP Politics: यूपी चुनाव 2027 के लिए संजय निषाद ने गृह मंत्री अमित शाह से कर दी बड़ी मांग, क्या मानेगी BJP?

Read More at www.abplive.com