Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा की क्वीन आम्रपाली दूबे का नया गाना ‘नगिनिया’ रिलीज होते ही धमाल मचा रहा है. उनके इस नए म्यूजिक वीडियो ने यूट्यूब पर तहलका मचा दिया है. खास बात यह है कि महज एक दिन में ही इस गाने को 7 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. आम्रपाली की खूबसूरती और अदाओं का जादू लोगों पर इस कदर छाया कि इस गाने को वायरल होने में देर नहीं लगी. तो चलिए जानते हैं इस गाने और आम्रपाली के शानदार अभिनय के बारे में.
‘नगिनिया’ की भावनाओं और संगीत का जादू
‘नगिनिया’ गाना एक रोमांटिक और भावनात्मक प्रस्तुति है, जिसमें एक पत्नी अपने पिया जी के प्यार में तड़पते हुए अपनी ननद से शिकायत करती है. गाने का माहौल एक ननद की शादी के दौरान सेट किया गया है, जहां आम्रपाली दूबे अपनी उदासी और पिया जी के इंतजार में खूबसूरत साड़ी में सजी दिखती हैं. इस गाने में आम्रपाली के साथ सिंगर प्रिया मलिक भी नजर आ रही हैं, जो ननद के रूप में उनके साथ डांस करती हैं. गाने के संगीतकार एलके लक्ष्मीकांत हैं, जिन्होंने इस गाने को खूबसूरती से कम्पोज किया है. गाने के बोल महेंद्र मिसिर ने लिखे हैं, जबकि पंकज नारायण ने अन्य बोल लिखे हैं. संगीत और बोलों का यह मेल इस गाने को और भी प्रभावशाली बनाता है.
गाने की लोकप्रियता
गाने को रिलीज हुए कुछ ही समय हुआ है और इसे 6 मिलियन से ज्यादा बार देख जा चुके हैं. आम्रपाली की सादगी और उनकी कातिल अदाएं सभी को दीवाना बना रही हैं. यूट्यूब पर इस गाने को ‘टी-सीरीज हमार भोजपुरी’ चैनल ने अपलोड किया है, और वीडियो ने ट्रेंडिंग लिस्ट में जगह बना ली है. सोशल मीडिया पर भी गाने के बारे में खूब चर्चाएं हो रही हैं, और लोग आम्रपाली की खूबसूरती और उनके अभिनय की तारीफ कर रहे हैं. उनके इस गाने को देख लोग यह कहने पर मजबूर हो गए हैं कि ‘नगिनिया’ को देखकर दिल खुश हो जाता है. इस गाने का वायरल होना और दर्शकों से मिल रही प्रतिक्रिया यह साबित करती है कि आम्रपाली दूबे का जादू आज भी लोगों पर कायम है.
यह भी पढ़े: Bhojpuri Song: पवन सिंह का जलवा बरकरार, ‘धनी हो सब धन’ ने यूट्यूब पर मचाया व्यूज का तूफान
Read More at www.prabhatkhabar.com