
नया सप्ताह 1 मूलांक (यदि आपका जन्म 1, 10, 19, 28 तारीख को हुआ है) वालों के लिए अच्छा रहेगा. आत्मविश्वास से भरे रहेंगे, लेकिन अति-आत्मविश्वास से बचें. कार्यक्षेत्र में नई जिम्मेदारियाँ मिल सकती हैं. रिश्तों में अहंकार ना आने दें, वरना दूरी बढ़ सकती है. 1 मूलांक वालों की आर्थिक स्थिति सामान्य बनी रहेगी, निवेश से बचें. स्वास्थ्य संबंधी छोटी समस्याएं हो सकती हैं लेकिन लापरवाही ना करें.

नया सप्ताह 2 मूलांक (यदि आपका जन्म 2, 11, 20, 29 तारीख को हुआ है) इस वीक आपका क्रिएटिव कामों में मन लगेगा.किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है. नौकरीपेशा लोग नया अवसर तलाश सकते हैं.मानसिक तनाव से बचने के लिए मेडिटेशन करें. पार्टनर के साथ भावनात्मक जुड़ाव बढ़ेगा.

मूलांक 3 (यदि आपका जन्म 3, 12, 21, 30 तारीख को हुआ है) इस वीक आपको वरिष्ठों का सहयोग मिलेगा और मान-सम्मान में वृद्धि संभव. स्टूडेंट्स को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलेगी. बिजनेस में नए संपर्क से लाभ होगा. संतान पक्ष से शुभ समाचार मिल सकता है. पेट संबंधित समस्याओं से सतर्क रहें.

मूलांक 4 (यदि आपका जन्म 4, 13, 22, 31 तारीख को हुआ है) इस वीक प्लानिंग में स्थिरता लाएं, बार-बार विचार बदलना हानि पहुंचा सकता है. कुछ बड़े खर्चे सामने आ सकते हैं, बजट का ध्यान रखें. परिवार के किसी सदस्य से मतभेद संभव. थकान जैसी समस्या हो सकती है. नए लोगों से जुड़े, नेटवर्क बढ़ेगा.

मूलांक 5 (यदि आपका जन्म 5, 14, 23 तारीख को हुआ है) इस वीक आप ट्रैवल कर सकते हैं. करियर में अचानक सकारात्मक परिवर्तन संभव. लव लाइफ में खुशियाँ आएंगी, नए प्रस्ताव मिल सकते हैं. फिजिकल फिटनेस को लेकर सजग रहें. फाइनेंस मैनेजमेंट पर ध्यान दें, खर्च अधिक हो सकता है.

मूलांक 6 (यदि आपका जन्म 6, 15, 24 तारीख को हुआ है) पारिवारिक माहौल अच्छा रहेगा. विवाह योग्य जातकों के लिए रिश्ते आ सकते हैं. बिज़नेस में पुरानी योजनाओं को पुनः शुरू करने का समय. दान-पुण्य के कार्यों में मन लगेगा. पेट और गले से जुड़ी समस्या परेशान कर सकती है.

मूलांक 7 (यदि आपका जन्म 7, 16, 25 तारीख को हुआ है) इस सप्ताह आत्मचिंतन और गहराई से सोचने का समय है. अचानक कोई नया मौका मिल सकता है. किसी आध्यात्मिक गुरु से मार्गदर्शन मिलेगा. सेहत में धीरे-धीरे सुधार होगा.परिवार से जुड़ाव बनाए रखें.

मूलांक 8 (यदि आपका जन्म 8, 17, 26 तारीख को हुआ है) मेहनत का फल मिलेगा, लेकिन धैर्य रखें. बिज़नेस में पुरानी डील फाइनल हो सकती है. पैसों के लेन-देन में सावधानी रखें. किसी वरिष्ठ या पिता समान व्यक्ति से सहयोग मिलेगा. अधिक काम के चलते थकान हो सकती है.

मूलांक 9 (यदि आपका जन्म 9, 18, 27 तारीख को हुआ है) इस वीक आप जोश और ऊर्जा से भरपूर रहेंगे. नए काम की शुरुआत के लिए उत्तम समय. लव लाइफ में थोड़ी अनबन संभव, संवाद बनाए रखें. खेलकूद या एक्टिविटी से मन प्रसन्न रहेगा. आपका पुराना कर्ज चुकता हो सकता है.
Published at : 19 Apr 2025 07:00 PM (IST)
अंक शास्त्र फोटो गैलरी
अंक शास्त्र वेब स्टोरीज
Read More at www.abplive.com