Ravivar Ke Upay: हिंदू धर्म में हर दिन किसी ना किसी देवता को समर्पित है. रविवार का दिन सूर्य देवता को समर्पित है. सूर्यदेव को शक्ति और सफलता का कारक माना गया है. रोज सूर्यदेव को अर्घ्य देकर अगर दिन की शुरूआत की जाएं तो आपके जीवन में सुख-समद्धि का वास होता है और जीवन में यश-कीर्ति की प्राप्ति होती है.
सूर्यदेव की पूजा करने से कई लाभ होते हैं. रविवार के दिन अगर सूर्य देव का यह चमत्कारी उपाय किया जाए तो पितृदोष से मुक्ति मिलती है. जानते हैं रविवार के दिन के कुछ विशेष उपाय, जो जीवन में अचूक फल प्राप्त करा सकते हैं.
रविवार का चमत्कारी उपाय (Sunday Remedies)
- रविवार के दिन सुबह जल्दी उठने का प्रयास करें. इस दिन सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने से लाभ होता है.
- सूर्योदय से ठीक पहले का समय ऊर्जा और अध्यात्म के लिए बहुत शुभ माना गया है.
- इस दिन सुबह एक तांबे का लोटा लें.
- तांबे के लोटे में रोली (कुमकुम), लाल फूल, चावल और एक चुटकी लाल चंदन डालें.
- यह जल सूर्यदेव को अर्पित करने से सूर्य की कृपा प्राप्त होती है और पितृदोष से मुक्ति मिलती है.
- सूर्यदेव को अर्घ्य देते समय उनके मंत्र का जाप जरुर करें.
“ॐ आदित्याय नमः”
“ॐ सूर्याय नमः” - रविवार के दिन पितरों के नाम से दीपक जलाएं.
- इस दीपक को घर के पूर्व या दक्षिण दिशा में एक दीपक जलाएं और उसमें तिल का तेल या घी डालें.
- इस दीपक को जलाते समय अपने पितरों को स्मरण करें.
“हे पितृदेव, कृपया मेरी विघ्न-बाधाएं दूर करें और आशीर्वाद दें.”
Parshuram Jayanti 2025: आखिर भगवान परशुराम ने क्यों और किसके कहने पर की थी अपनी मां की हत्या?
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com