आसिम रियाज ने अभिनव शुक्ला पर किया पलटवार, रुबीना दिलैक पर अभद्र टिप्पणी के बाद किया नया धमाका

Abhinav Shukla, Asim Riaz
Image Source : INSTAGRAM
आसिम रियाज ने अभिनव शुक्ला पर किया पलटवार

बिग बॉस 13 फेम आसिम रियाज जो फिटनेस रियलिटी शो बैटलग्राउंड का हिस्सा थे। उन्होंने इस चलते शो में जज रुबीना दिलैक और अभिषेक मल्हान उर्फ फुकरा इंसान के साथ बदतमीजी की थी, जिसके बाद उन्हें बाहर कर दिया गया। इससे पहले, 2024 में होस्ट रोहित शेट्टी और अन्य प्रतियोगियों के साथ तीखी नोकझोंक के बाद आसिम को खतरों के खिलाड़ी 14 से भी निकाल दिया गया था। इस विवाद के सामने आने के बाद अभिनव शुक्ला ने अपनी पत्नी को सपोर्ट करते हुए एक्टर की सोशल मीडिया पर क्लास लगाई थी। इसी बीच, शनिवार, 19 अप्रैल को आसिम ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है।

विवाद के बीच आसिम के पहले पोस्ट ने मचाई खलबली

रुबीना दिलैक के साथ हुई लड़ाई के बाद आसिम रियाज ने अपना पहला पोस्ट शेयर कर फिर से हलचल मचा दी है। फोटो में वह हाथ में सिगरेट पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं, लेकिन उनके कैप्शन ने सबका ध्यान खींचा। उन्होंने लिखा, ‘स्क्रिप्टेड’, साथ में एक मिडिल फिंगर इमोजी भी लगाई, जिसे ये कंफर्म हो गया है कि उन्हें बैटलग्राउंड से भी बाहर कर दिया गया है। उन्होंने इस पोस्ट के जारिए मेकर्स और अभिनव शुक्ला पर पलटवार किया है।

पत्नी के सपोर्ट में उतरे अभिनव शुक्ला

17 अप्रैल को हुई झड़प के बाद रुबीना दिलैक शो से बिना कुछ बोले शो से बाहर चली गईं। दरअसल, आसिम ने रुबीना दिलैक के शरीर और उनके काम बारे में बात करते हुए उनका अपमान किया। जैसे-जैसे मामला गर्म होता गया, वे सभी अपनी वैनिटी में भाग गए और शूटिंग बंद कर दी।’ इसी बीच, एक्टर अभिनव शुक्ला अपनी पत्नी रुबीना के बचाव में आगे आए हैं और आसिम रियाज को सच का आईना दिखाया। उन्होंने कहा कि आसिम बॉडी बनाने के लिए स्टेरॉयड इंजेक्शन का इस्तेमाल करता है। अभिनव ने आगे लिखा, ‘स्टेरॉयड इंजेक्शन से बॉडी बनाना लेना, दिमाग का न होना और खराब रवैया फिटनेस की निशानी नहीं है।’ उन्होंने यह भी कहा कि असली फिटनेस सिर्फ शारीरिक बनावट नहीं है।

Abhinav Shukla, Rubina Dilaik

Image Source : INSTAGRAM

रुबीना दिलैक के सपोर्ट में उतरे अभिनव शुक्ला

Read More at www.indiatv.in