ICICI Bank Dividends: आईसीआईसीआई बैंक ने शनिवार 19 अप्रैल को अपने मार्च तिमाही के नतीजों के साथ डिविडेंड देने का भी ऐलान किया। बैंक ने बताया कि उसके बोर्ड ने शेयरधारकों को हर शेयर पर 11 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड देने की मंजूरी दी है। बैंक ने बताया कि अभी इस फैसले पर शेयरधारकों से मंजूरी लिया जाना बाकी है।
इस बीच ICICI बैंक का स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2025 की मार्च तिमाही में लगभग 18 प्रतिशत बढ़कर 12,629.58 करोड़ रुपये रहा, जो साल पहले इसी तिमाही में 10,707.53 करोड़ रुपये रहा था। वही बैंक का कुल इनकम सालाना आधार पर 14 प्रतिशत बढ़कर 49,690.87 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 43,597.14 करोड़ रुपये रहा था।
मार्च तिमाही में बैंक का ऑपरेटिंग खर्च बढ़कर 10788.76 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 9702.83 करोड़ रुपये रहा था। बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) इस दौरान सालाना आधार पर 11 प्रतिशत बढ़कर 21,193 करोड़ रुपये रहा। मार्च तिमाही में यह 19,092.8 करोड़ रुपये रही थी।
पूरे वित्त वर्ष 2025 के दौरान बैंक की कुल इनकम बढ़कर 191,770.48 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 165,848.71 करोड़ रुपये थी। शुद्ध मुनाफा भी बढ़कर 47,226.99 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2024 में 40,888.27 करोड़ रुपये था।
ICICI बैंक के शेयर गुरुवार 17 अप्रैल को एनएसई पर 3.73 फीसदी गिरकर 1,407 रुपये के भाव पर बंद हुए। इस साल अब तक बैंक के शेयरों में करीब 10 फीसदी तक की तेजी आ चुकी है।
यह भी पढ़ें- HDFC Bank Q4 Results: मार्च तिमाही में मुनाफा 7% बढ़ा, साथ में NPA में भी इजाफा
Read More at hindi.moneycontrol.com