Elon Musk इस साल आ सकते हैं भारत, पीएम मोदी से बातचीत के बाद शेयर किया पोस्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क।
Image Source : AP
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क।

वाशिंगटनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत के बाद टेस्ला के सीईओ और अमेरिका के शीर्ष कारोबारी उद्योगपति एलन मस्क ने इस साल भारत दौरे का ऐलान किया है। उन्होंने पीएम मोदी से बातचीत के बाद अपने सोशलमीडिया एकाउंट एक्स पर भारत आने का बेसब्री से इंतजार करने की बात लिखी है। एलन ने अपने पोस्ट में लिखा, “प्रधानमंत्री मोदी से बात करना सम्मान की बात है। मैं इस साल के अंत में भारत आने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूँ!”

एलन मस्क ने अपने इस पोस्ट में पीएम मोदी के एक्स पर शेयर की गई पोस्ट का जवाब देते हुए यह बात लिखी है। इससे पहले पीएम मोदी ने मस्क से बात करने के बाद अपने एक्स एकाउंट पर लिखा था,  ‘‘एलन मस्क से बातचीत के दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इनमें इस साल की शुरुआत में वाशिंगटन डीसी में हमारी बैठक के दौरान शामिल किए गए विषय भी शामिल रहे। हमने प्रौद्योगिकी और नवोन्मेष के क्षेत्रों में सहयोग की अपार संभावनाओं पर चर्चा की।’’ मोदी ने कहा, ‘‘भारत इन क्षेत्रों में अमेरिका के साथ अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।’’ मस्क को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाले प्रशासन में सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों में से एक माना जाता है। मस्क सरकारी दक्षता विभाग का नेतृत्व कर रहे हैं जिसका उद्देश्य सरकारी व्यय में कटौती एवं संघीय कार्यबल को कम करना है। “

Latest World News

Read More at www.indiatv.in