Amazfit Active 2 with 10 days battery 60Hz AMOLED display launch in India 22 april specifications more

Amazfit भारत में अपनी लेटेस्ट स्मार्टवॉच Amazfit Active 2 को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने अधिकारिक रूप से इसकी घोषणा कर दी है। Amazfit Active 2 को सबसे पहले साल की शुरुआत में CES में पेश किया गया था। उसके बाद कंपनी ने इसे अमेरिका और यूरोप में लॉन्च किया। अब भारत की बारी है। Amazfit Active 2 के भारतीय वेरिएंट के स्पेसिफिकेशंस भी कंपनी ने टीज कर दिए हैं। स्मार्टवॉच में 1.32 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 60Hz का रिफ्रेश रेट होगा और 2000 निट्स की ब्राइटनेस होगी। स्मार्टवॉच में कंपनी ने 5ATM वाटर रसिस्टेंस फीचर भी दिया है। आइए जानते हैं इसके अन्य खास फीचर्स के बारे में। 
 

Amazfit Active 2 Launch Date in India

Amazfit Active 2 का लॉन्च भारत में 22 अप्रैल को होने जा रहा है। कंपनी ने Amazon पर इसके लिए एक माइक्रोसाइट भी लाइव कर दी है। लैंडिंग पेज पर स्मार्टवॉच के स्पेसिफिकेशंस डिटेल्स भी कंपनी ने जारी कर दिए हैं। आइए विस्तार से जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में कि भारतीय मॉडल कौन से खास फीचर्स के साथ लॉन्च होने वाला है। 
 

Amazfit Active 2 Specifications

Amazfit Active 2 में स्मार्टवॉच में 1.32 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 60Hz का रिफ्रेश रेट होगा और 2000 निट्स की ब्राइटनेस होगी। डिस्प्ले पर सैफायर ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है। स्मार्टवॉच की मोटाई 9.9mm बताई गई है। यह स्टेनलैस स्टील बॉडी में आने वाली है। कंपनी ने इसमें लैदर और सिलिकॉन स्ट्रैप का विकल्प दिया है। यह वाटर रसिस्टेंट भी है और 5ATM वाटर रसिस्टेंस सपोर्ट के साथ आने वाली है। 

बैटरी की बात करें तो इसमें कंपनी ने साधारण इस्तेमाल में 10 दिन का बैटरी बैकअप देने का दावा किया है। हैवी यूसेज में यह 5 दिन चल सकती है। और लगातार GPS इस्तेमाल में यह सिंगल चार्ज में 21 घंटे चल सकती है। इसमें 400 से ज्यादा स्टाइलिश वॉचफेस दिए गए हैं। 

Amazfit Active 2 में कई स्मार्ट हेल्थ फीचर्स भी आते हैं। यह स्लीप ट्रैकिंग कर सकती है। फीमेल साइकल को भी मॉनिटर कर सकती है। इसमें 160 से ज्यादा वर्कआउट मोड मिल जाते हैं। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.2, बीएलई, पांच सैटेलाइट पोजिशनिंग सिस्टम और सर्कुलरली पोलराइज्ड एंटीना टेक्नोलॉजी शामिल हैं।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Read More at hindi.gadgets360.com