Piku Re Release Date Out Deepika Padukone Amitabh Bachchan Irrfan Khan film re releasing on 9th may 2025

Piku Re Release Date Out:  दीपिका पादुकोण, इरफान खान और अमिताभ बच्चन की शानदार फिल्म पीकू को रिलीज हुए 10 साल पूरे हो रहे हैं. ऐसे में ये फिल्म एक बार फिर सिनेमाघरो में रिलीज होने जा रही है. दीपिका पादुकोण ने खुद इंस्टा अकाउंट पर फिल्म की री-रिलीज की अनाउंसमेंट की है. वहीं एक्ट्रेस इस दौरान दिवंगत एक्टर इरफान खान को याद कर भावुक हो गईं.

दीपिका पादुकोण ने पीकू की री रिलीज की अनाउंसमेंट की
दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर पीकू की री रिलीज की अनाउंसमेंट की हैं. इस वीडियो मे एक्ट्रेस मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ नजर आ रही हैं. बिग बी इस दौरान ‘पीकू’ में अपने किरदार भास्कर के सफर के बारे में बात करते नजर आते हैं. इसके बाद वीडियो में फिल्म के कुछ पल शेयर किए गए हैं. इस वीडियो के साथ दीपिका ने कैप्शन मे लिखा है, “  एक फिल्म जो हमेशा मेरे दिल में रहेगी, पीकू अपनी 10वीं एनिवर्सरी मनाने के लिए 9 मई, 2025 को सिनेमाघरों में वापस आ रही है! इरफान, हम आपको याद करते हैं! और हर बार आपके बारे में सोचते हैं..”

 


बता दे कि पीकू में दीपिका पादुकोण के को-स्टार रहे इरफान खान को 2018 में न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर का पता चला था और 2020 में 53 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था.

पीकू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
पीकू 8 मई 2015 को रिलीज हुई थी. शूजित सरकार द्वारा निर्देशित इस कॉमेडी ड्रामा में अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और इरफान खान प्रमुख भूमिकाओं में हैं, जिनके साथ मौसमी चटर्जी, जीशु सेनगुप्ता और रघुबीर यादव भी हैं. फिल्म को दर्शकों और आलोचकों से शानदार रिव्यू मिला था और ये कमर्शियली हिट रही थी. इसने 40 करोड़ रुपये के अपने बजट के मुकाबले दुनिया भर में 140 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी.

शूजित सरकार निर्देशित यह फिल्म दीपिका पादुकोण की ‘पीकू’ नाम के एक आर्किटेक्चर और उसके वृद्ध लेकिन चिड़चिड़े पिता भास्कर बनर्जी (अमिताभ बच्चन) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी अलग-अलग विचारधाराओं और छोटी-छोटी बातों पर झगड़ों के बावजूद दिल्ली से कोलकाता की सड़क यात्रा के माध्यम से एक-दूसरे के करीब आते हैं. इरफान खान टैक्सी बिजनेस ऑनर राणा चौधरी की भूमिका में हैं, जो इस सड़क यात्रा में खुद कार चलाते हैं.

ये भी पढ़ें:-जैस्मिन भसीन और अली गोनी कब कर रहे हैं शादी? एक्ट्रेस ने मैरिज प्लान का कर दिया खुलासा

Read More at www.abplive.com