कर्नाटक के रामनगर में पूर्व अंडरवर्ल्ड डॉन के बेटे रिकी राय पर जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती

पूर्व अंडरवर्ल्ड डॉन के बेटे रिकी राय
Image Source : INDIA TV
पूर्व अंडरवर्ल्ड डॉन के बेटे रिकी राय

रामनगरः कर्नाटक के रामनगर जिले में पूर्व अंडरवर्ल्ड डॉन डॉन मुथप्पा राय के बेटे रिकी रॉय पर कल देर रात जानलेवा हमला हुआ। हमला शुक्रवार रात साढ़े बारह बजे उस समय हुआ जब रिकी रॉय अपनी कार से बिडदी में मौजूद अपने फार्म हाउस से बेंगलुरु की ओर निकला था। हमले के समय कार में रिकी का ड्राइवर और एक प्राइवेट गन मैन मौजूद था। 

रिकी की हालत गंभीर ​

जानकारी के अनुसार, जैसे ही रिकी फार्म हाउस से बाहर निकला। एक कम्पाउंड वॉल के पीछे घात लगाकर बैठे हमलावरों ने रिकी की कार को निशाना बनाते हुए दो राउंड फायर किया, जिसमें से एक गोली पीछे की सीट पर बैठे रिकी को लगी। रिकी की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

दो दिन पहले ही विदेश से लौटा था रिकी

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, रिकी दो दिन पहले ही विदेश से लौटा था। वो ज्यादातर वक्त विदेश में ही रहता है। ऐसे में पुलिस को शक है कि उस पर जानलेवा हमला करने वालों ने रिकी के मूवमेंट पर लगातार नज़र रखी हुई थी।

रियल एस्टेट का काम करता है रिकी

पुलिस ने ये भी बताया कि रिकी के पिता मुथप्पा रॉय की तरह रिकी का अंडरवर्ल्ड से कोई डायरेक्ट लिंक नहीं है लेकिन वो बड़े स्केल पर रियल एस्टेट का काम कर रहा था। FSL की टीम ने मौके पर पहुंचकर सुराग इक्कठा किये हैं।  स्पेशल टीम बनाकर पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है।

गृह मंत्री जी परमेश्वर ने दी ये जानकारी

कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि संबंधित पुलिस अधिकारी को आगे की जानकारी देने का निर्देश दिया गया है। फिलहाल, रिकी राय को कोई गंभीर चोट नहीं आई है और उनका बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। बंदूक से हमले के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस जांच कर रही है। 

Latest India News

Read More at www.indiatv.in