Copper Stocks: तांबा है अगला गोल्ड, इन शेयरों पर रखें नजर, मल्टीबैगर रिटर्न पाने का मौका – vedanta chairmen sees copper as new super metal gives example of world second largest gold producer barrick gold name change check copper stocks

Coppor Stocks: वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल (Anil Agarwal) ने कॉपर को ‘नया सुपर मेटल’ कहा है। उनका मानना है कि निवेशकों और आंत्रप्रेन्योर्स के लिए इसमें मौकों की अपार संभावनाएं हैं। दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा गोल्ड प्रोड्यूसर बैरिक गोल्ड (Barrick Gold) भी अपना नाम बदलकर सिर्फ बैरिक कर रहा है तो इसे वेदांता के अनिल अग्रवाल बड़े संकेत के रूप में देख रहे हैं। ऐसे में एक निवेशक के तौर पर कॉपर स्टॉक्स पर एक नजर डालना उचित रहेगा। यहां कॉपर से जुड़े कुछ स्टॉक्स की जानकारी दी जा रही है और यह भी कि कॉपर को लेकर आखिर इतना बुलिश रुझान क्यों है।

Coppor Stocks: इन शेयरों पर रखें नजर

यहां कॉपर से जुड़े स्टॉक्स, उनका सब-सेक्टर, शेयरों का मौजूदा भाव (17 अप्रैल को क्लोजिंग प्राइस) और फुल मार्केट कैप दिया जा रहा है।

स्टॉक सब-सेक्टर फुल मार्केट कैप  शेयर मौजूदा भाव (एक्सचेंज)
Hindustan Copper माइनिंग-कॉपर ₹20,346.19 करोड़ ₹210.40 (BSE)
Rajputana Industries मेटल्स-कॉपर ₹175.50 करोड़ ₹79.00 (NSE)
Madhav Copper मेटल्स-कॉपर ₹46.59 करोड़ ₹50.99 (NSE)
Cubex Tubings मेटल्स-कॉपर ₹63.86 करोड़ ₹80.30 (NSE)
Parmeshwar Metal मेटल्स-कॉपर ₹99.58 करोड़ ₹65.06 (BSE)
Bonlon Industries मेटल्स-कॉपर ₹48.46 करोड़ ₹34.17 (BSE)
Shree Metalloys मेटल्स-कॉपर ₹20.97 करोड़ ₹39.90 (BSE)
RCI Industries & Technologies मेटल्स-कॉपर ₹7.76 करोड़ ₹5.20 (BSE)

आखिर कॉपर पर Vedanta के अनिल अग्रवाल क्यों हैं बुलिश?

वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल का कहना है कि कॉपर का हर एडवांस टेक्नोलॉजी में भारी इस्तेमाल किया जा रहा है, चाहे वह इलेक्ट्रिक वेईकल (ईवी) हो, रिन्यूएूल एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर हो, एआई हो या डिफेंस इक्विपमेंट। अनिल अग्रवाल के मुताबिक बैरिक गोल्ड अपना नाम इसलिए बदल रही है क्योंकि उसे तांबे में भविष्य दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर तांबे की खदानों को फिर से शुरू किया जा रहा है और नए स्मेल्टर बनाए जा रहे हैं। उन्होंने ये बातें एक ट्वीट में कही जिसमें फोटो था कॉपर इज द न्यू गोल्ड यानी कॉपर ही अगला सोना है।

गोल्ड में भविष्य नहीं! दुनिया की दूसरी बड़ी कंपनी ने बदला फोकस, वेदांता के अनिल अग्रवाल ने कहा भारत भी बनाए मिशन

आपके पोर्टफोलियो में हैं ये शेयर? मुकुल अग्रवाल ने तो बेच दिए, फटाफट करें मिलान

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com