bcci big action in the midst of ipl 2025 banned the owner of former co owner mumbai t20 league franchise gurmeet singh bhamrah

भारत में अभी इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां संस्करण (IPL 2025) खेला जा रहा है, जो दुनिया की सबसे बड़ी टी20 क्रिकेट लीग है. कुल 10 टीमों के बीच भारत में इसके अलग-अलग शहरों का आयोजन हो रहा है. इस बीच एक बड़ी खबर आई है, बीसीसीआई ने मुंबई टी20 लीग की टीम के पूर्व सह-मालिक गुरमीत सिंह भामराह पर मैच फिक्सिंग की कोशिश करने के आरोप में आजीवन प्रतिबंध लगा दिया है.

रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई के लोकपाल न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा ने मुंबई टी20 लीग की टीम के पूर्व सह-मालिक गुरमीत सिंह भामराह पर प्रतिबंध लगा दिया है. उन पर आरोप है कि उन्होंने 2019 में खेले गए दूसरे संस्करण के दौरान मैच फिक्सिंग के लिए धवल कुलकर्णी और भाविन ठक्कर से सम्पर्क किया था. धवल एक जाना माना चेहरा हैं, जो आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं लेकिन अब रिटायर हो गए हैं. उन्होंने भारत के लिए 12 वनडे और 2 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं.

गुरमीत सिंह भामराह GT20 कनाडा लीग से भी जुड़े थे, जो अब बंद हो चकी है. वह अब मुंबई टी20 लीग में भी शामिल नहीं हैं. भामराह सोबो सुपरसोनिक्स के सह-मालिक थे. आदेश में ये नहीं बताया गया है कि उन पर कितने साल का प्रतिबंध लगाया गया है लेकिन BCCI की भ्रस्टाचार रोधी संहिता के अनुसार ये 5 साल से लेकर आजीवन प्रतिबंध हो सकता है.

6 साल बाद लौट रही है मुंबई टी20 लीग 

मुंबई टी20 लीग का पहला संस्करण 2018 में खेला गया था, जिसके बाद अगले साल यानी 2019 में इसका दूसरा संस्करण खेला गया. लेकिन इसके बाद कोरोना का असर टूर्नामेंट पर पड़ा, जिसके बाद ये लीग नहीं खेली गई. इस साल टूर्नामेंट का तीसरा संस्करण खेला जाएगा, जिसके ब्रांड एम्बेसडर रोहित शर्मा हैं. रोहित ने हाल ही में ट्रॉफी का भी अनावरण किया था. उम्मीद है कि IPL 2025 खत्म होने के बाद इस लीग की शुरुआत होगी.

Read More at www.abplive.com