चावल से भी छोटी, रफ्तार बिजली जैसी! चीन की नई मेमोरी ड्राइव ने उड़ा दिए टेक वर्ल्ड के होश

डेटा स्टोरेज टेक्नोलॉजी में एक नया मोड़ सामने आया है। Fudan University के वैज्ञानिकों ने एक ऐसी फ्लैश मेमोरी डिवाइस डेवलप की है, जिसे दुनिया की सबसे तेज़ मेमोरी बताया जा रहा है। इस डिवाइस को ‘PoX’ नाम दिया गया है और इसकी साइज चावल के दाने से भी छोटी है। लेकिन इसकी सबसे बड़ी खासियत इसकी स्पीड  है। कंपनी का दावा है कि यह मेमोरी 400 पिकोसेकंड (1 सेकंड का 1 ट्रिलियनवां हिस्सा) में डेटा को मिटा और लिख सकती है।

Read More at hindi.gadgets360.com