Upcoming Bhojpuri Movie: भोजपुरी सिनेमा के यंग सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ममता की छांव में’ का धमाकेदार ट्रेलर आज रिलीज हो गया. इस ट्रेलर ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धूम मचा दी और दर्शकों की भावनाओं को छूने में सफलता प्राप्त की. यह फिल्म एक भावनात्मक यात्रा पर आधारित है, जो रिश्तों की गहराई और स्नेह की कहानी को बयां करती है.
मां-बेटे का गहरा रिश्ता, इमोशनल ट्विस्ट के साथ
फिल्म ‘ममता की छांव में’ एक बेटे की कहानी बताती है, जो अपनी मां से बेहद प्यार करता है और उनके बिना जीने की कल्पना भी नहीं कर सकता. उसकी मां के प्रति गहरी श्रद्धा और स्नेह उसकी शादी की राह में रुकावट बन जाती है. ट्रेलर के इमोशनल सीन और ताकतवर डायलॉग ने दर्शकों को गहरे तरीके से महसूस कराया. कल्लू की एक्टिंग में साफ तौर पर संवेदनशीलता और परिपक्वता नजर आती है, जो फिल्म को और भी प्रभावशाली बनाती है.
कुल्लू का इमोशनल लव ट्रायंगल
फिल्म में कल्लू के साथ आस्था सिंह और पूजा गांगुली लव ट्राएंगल की कहानी दिखा रही हैं. निर्देशक लाल बाबू पंडित की कुशल निर्देशन और भावनाओं से भरी कहानी ने इसे और भी खास बना दिया है, जो दर्शकों को एक रोमांचक और इमोशनल सफर पर ले जाती है.
कुल्लू ने दिया हर मां को श्रद्धांजलि
अरविंद अकेला कल्लू ने बताया कि यह फिल्म उनके लिए बहुत खास है. उन्होंने कहा, “मैंने इस किरदार को पूरी तरह से महसूस किया है. मां के बिना जीवन अधूरा लगता है, और इस फिल्म के जरिए मैं हर मां को अपनी श्रद्धांजलि देना चाहता हूं.” फिल्म के निर्देशक लाल बाबू पंडित ने भी इस फिल्म के बारे में कहा कि यह दर्शकों को रिश्तों की गहरी भावनाओं में ले जाएगी, जहां रिश्ते सिर्फ खून के नहीं, बल्कि आत्मा के होते हैं. फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, और दर्शकों में इसे लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.
फिल्म की दमदार टीम और क्रिएटिव योगदान
फिल्म की कहानी मनोज के. कुशवाहा ने लिखी है. इस फिल्म में अरविंद अकेला कल्लू, आस्था सिंह और पूजा गांगुली के साथ नीलम गिरी, महेंद्र यादव, संजय वर्मा, अनूप, विनोद मिश्रा, राजपूत स्वीटी, सीपी भट्ट, सोनू पांडे और सोनू यादव भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म का छायांकन शाहिल जे अंसारी ने किया है, जबकि संगीत दिया है आर्या शर्मा और गौरव रोशन ने.
यह भी पढ़े: Bhojpuri Song: गर्दा मचा रही आम्रपाली और निरहुआ की जोड़ी, ‘ना जाने का हो गइल बाटे’ ने यूट्यूब पर मचाया धमाल
Read More at www.prabhatkhabar.com