भूकंप के झटकों से सुबह-सुबह फिर धरती कांप गई। आज सुबह म्यांमार और भारत में भूकंप आया। म्यांमार में अलसुबह करीब 3 बजे भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.9 मापी गई। इस भूकंप का केंद्र म्यांमार में ही धरती के नीचे 10 किलोमीटर की गहराई में मिला। हालांकि इस भूकंप से किसी तरह का जान माल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन 29 मार्च को आए भयानक भूकंप के बाद लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है, क्योंकि उस दिन के बाद से लगातार भूकंप के झटके लग रहे हैं। बीते दिन भी म्यांमार में भूकंप के झटके लगे थे, जिनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4 मापी गई थी।
EQ of M: 3.9, On: 18/04/2025 02:57:43 IST, Lat: 22.51 N, Long: 96.07 E, Depth: 10 Km, Location: Myanmar.
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjcVGs @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/u8i6uw888S— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) April 17, 2025
—विज्ञापन—
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, म्यांमार से पहले भारत के मेघायल जिले की धरती भूकंप के झटकों से हिली। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.7 मापी गई। मेघालय के ईस्ट गारो हिल्स इलाके के लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। भूकंप का केंद्र धरती के नीचे ही 10 किलोमीटर की गहराई में मिला। बता दें कि बीते दिन भी मेघालय में भूकंप के झटके लगे थे, जिनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.1 मापी गई थी। हालांकि दोनों बार आए भूकंप से किसी तरह का जान माल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन भूकंप के झटके महसूस होने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वे घरों से बाहर निकल आए थे।
EQ of M: 2.7, On: 17/04/2025 23:19:15 IST, Lat: 25.60 N, Long: 90.59 E, Depth: 10 Km, Location: East Garo Hills, Meghalaya.
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0 @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/SccBhvbBzG— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) April 17, 2025
Current Version
Apr 18, 2025 06:27
Edited By
Khushbu Goyal
Read More at hindi.news24online.com