वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) अपने आक्रामक अंदाज के लिए मशहूर हैं। वाइट हाउस (White House) में जब विदेशी मेहमान आते हैं, तो वह अपनी बातों और बॉडी लैंग्वेज से दबदबा बनाए रखते हैं। लेकिन गुरुवार को इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी (Prime Minister Georgia Meloni) से मुलाकात में ट्रंप का रवैया बिल्कुल शांत और दोस्ताना था। उन्होंने मेलोनी को ‘दुनिया की असली लीडर में से एक हैं’ और ‘बेहद खास इंसान’ बताते हुए तारीफों के पुल बांधे। दोनों ने मिलकर वादा किया कि वे ‘पश्चिम’ को फिर से महान बनाएंगे, लेकिन इस मुलाकात में सिर्फ बातें ही नहीं, बॉडी लैंग्वेज ने भी बहुत कुछ कहा।
पढ़ें :- Trump tariffs Canada auto : कनाडा सरकार ने घरेलू वाहन निर्माताओं को टैरिफ राहत देने का ऐलान किया
Washington, incontro con la stampa insieme al Presidente degli Stati Uniti d’America Donald J. Trump. @POTUS @realDonaldTrump pic.twitter.com/nDRy7UkI8E
— Giorgia Meloni (@GiorgiaMeloni) April 17, 2025
वाइट हाउस (White House) में ट्रंप ने मेलोनी का स्वागत बड़े गर्मजोशी से किया। ओवल ऑफिस में हुई मीटिंग में मेलोनी कुर्सी पर टेक लगाकर बैठी थीं। उनका बायां पैर दाएं पैर पर रखा था, जो उनके कॉन्फिडेंस को दिखा रहा था। दूसरी तरफ, ट्रंप अपनी कुर्सी पर हल्का झुककर बात कर रहे थे, मानो मेलोनी की हर बात को गौर से सुन रहे हों। मीटिंग के बाद दोनों की एक तस्वीर सामने आई, जिसमें मेलोनी ट्रंप के बगल में खड़ी थीं और ट्रंप अपने दाहिने हाथ का अंगूठा (थम्स अप) दिखा रहे थे।यह इशारा साफ था दोनों के बीच बातचीत शानदार रही। मीटिंग के दौरान एक ऐसा मौका आया जब मेलोनी ने एक रिपोर्टर का सवाल ट्रंप से पूछ लिया। मेलोनी ने ट्रंप से पूछा- क्या आपने कभी यूरोपीय लोगों को परजीवी कहा है? इस पर ट्रंप ने कहा कि बिल्कुल भी नहीं।
पढ़ें :- US tariffs on South Korea and Vietnam : दक्षिण कोरिया और वियतनाम अमेरिकी टैरिफ के खिलाफ बनाएंगे रणनीति
Rendiamo l’Occidente di nuovo grande – Make the West Great Again pic.twitter.com/Z499ZRGx85
— Giorgia Meloni (@GiorgiaMeloni) April 17, 2025
‘वेस्ट को फिर बनाएंगे महान’
मेलोनी ने ट्रम्प के साथ अपनी सोच की समानता दिखाई। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है पश्चिम को फिर से महान बनाना, और मुझे यकीन है कि हम इसे साथ मिलकर कर सकते हैं। मेलोनी ने आप्रवासन और ‘वोक’ विचारधारा पर ट्रंप के साथ एकराय होने की बात कही। उन्होंने ट्रंप को जल्द ही रोम आने का न्योता भी दिया, जहां वह यूरोपीय लीडर्स से भी मिल सकते हैं। उन्होंने कहा,कि अटलांटिक के दोनों किनारों की समस्याओं को अब सुलझाने का वक्त है।’
पढ़ें :- 26/11 Mumbai Attack : साजिशकर्ता तहव्वुर हुसैन राणा को जल्द ही अमेरिका से लाया जा सकता है भारत, पाक का नापाक चेहरा होगा उजागर
Lavorare insieme per costruire un Occidente più forte.
Oggi a Washington ho incontrato il Presidente @realDonaldTrump. Un confronto leale e costruttivo su temi strategici: dalla sicurezza alla difesa, dalla lotta all’immigrazione illegale ai rapporti commerciali.
Ho colto… pic.twitter.com/VU3qNsUe5X
— Giorgia Meloni (@GiorgiaMeloni) April 17, 2025
टैरिफ के बाद ट्रंप से मुलाकात
पढ़ें :- Gold Rate Today : आज औंधे मुंह गिरे सोने-चांदी के भाव, एक्सपर्ट्स, बोले- 40 फीसदी तक सस्ता हो सकता है सोना
डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump)के टैरिफ लगाने के बाद जॉर्जिया मेलोनी (Georgia Meloni) यूरोप की पहली नेता हैं, जिन्होंने ट्रंप से मुलाकात की। यूरोपीय यूनियन (EU) के निर्यात पर 20% टैरिफ ट्रंप ने ठोंका है। ट्रंप ने इस टैरिफ को 90 दिनों के लिए टाल दिया है। शुक्रवार को मेलोनी ने अरबपति एलन मस्क (Elon Musk) से भी मुलाकात की।
Contenta di rivedere a Washington il mio amico @elonmusk pic.twitter.com/phKTwTcXyz
— Giorgia Meloni (@GiorgiaMeloni) April 18, 2025
उन्होंने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर लिखा, ‘अपने दोस्त एलन मस्क (Elon Musk) को वॉशिंगटन में देखकर खुशी हुई। मुलाकात के बाद मस्क की बॉडी लैंग्वेज भी ध्यान खींच रही थी। उन्होंने दाहिना हाथ अपनी बांह पर रखा और बायां हाथ ठुड्डी पर टिकाया, मानो गहरी सोच में हों। वहीं ट्रंप ने यूरोप पर निशाना साधते हुए कहा कि उसे इमीग्रेशन पर ‘होशियार’ होना चाहिए।
पढ़ें :- US Tariffs : ट्रंप की तख्ती और आधिकारिक दस्तावेज में टैरिफ की दरों में दिखा अंतर, जानें भारत पर जवाबी टैरिफ लगने का ताजा अपडेट
Read More at hindi.pardaphash.com